Swara Bhasker Wore A Red Banarasi Saree Worth Rs 95,000 In Her Wedding Pictures Went Viral

Swara Bhasker Wedding Saree Price: बॉलीवुड एक्ट्रेस फिल्म एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ( Swara Bhasker) इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में फहाद अहमद के साथ कोर्ट मैरिज के बाद रीति रिवाजों से शादी की है. वहीं शादी में स्वरा किसी हैवी लहंगे में नहीं बल्कि रेड बनारसी साड़ी पहने हुए नजर आईं. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. ऐसे में हम आपको उनकी साड़ी की कीमत बता रहे हैं….
स्वरा ने शेयर की शादी की तस्वीरें
स्वरा भास्कर ने अपनी शादी से कुछ बेहद खास तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. तस्वीरों में स्वरा रेड बनारसी साड़ी पहन साउथ इंडियन दुल्हन बनी हुई हैं. जो अपने पति फहाद अहमद के साथ रोमांटिक पोज दे रही हैं. एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर फैंस दिल खोलकर प्यार बरसा रहे हैं और उनके लुक की तारीफ भी कर रहे हैं.
फैंस को पसंद आया एक्ट्रेस का ब्राइडल लुक
स्वरा ने अपना ब्राइडल लुक रेड साड़ी के साथ नेकपीस, इयररिंग्स, नथ, माथा पट्टी और मांग टीका पहनकर पूरा किया है. स्वरा ने हाथों में लाल चूड़ियां भी पहनी हुई है और माथे पर एक बिंदी भी लगाई है. वहीं फहाद इस दौरान व्हाइट कुर्ता और गोल्डन नेहरू जैकेट पहने हुए दिखे.बात करें एक्ट्रेस की साड़ी प्राइज की तो उन्होंने रॉ मैंगो लेबल की साड़ी पहनी है. जिसपर गोल्डन बॉर्डर पर हैवी बूटी वर्क किया गया है. रिपोर्ट्स की माने तो एक्ट्रेस की इस खूबसूरत साड़ी की कीमत करीब 94,800 रुपए है.
कोर्ट मैरिज कर चुका है कपल
वहीं इससे पहले स्वरा की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें भी सामने आई थी. जिसमें वो ग्रीन आउटफिट और ऑरेंज अनारकली सूट में दिखी थी. तस्वीरों में स्वरा काफी खुश लग रही थी. उन्होंने अपने संगीत में जमकर डांस भी किया था. बता दें कि फरवरी में स्वरा ने फहाद के साथ अचानक कोर्ट मैरिज कर सभी को चौंका दिया था.
यह भी पढ़ें-