मनोरंजन

when Shah Rukh Khan asked On Being Scared Of Gauri Jo relationship bedroom mein hoti hai

Shah Rukh Khan On Being Scared Of Gauri: शाहरुख खान और गौरी खान की लव स्टोरी किसी बॉलीवुड की फिल्म से कम नहीं है. दोनों की मुलाकात बहुत ही कम उम्र में हुई थी और शाहरुख खान गौरी को दिल दे बैठे थे. शाहरुख और गौरी की मुलाकात दिल्ली में एक पार्टी में हुई थी. जहां पर दोनों ने थोड़ी देर बात की थी और उसके बाद अलग हो गए थे. लेकिन किस्मत को कुछ और ही पसंद था. शाहरुख को गौरी का नंबर मिला था और वो उन्हें मन ही मन अपना जीवनसाथी मान बैठे थे. कई सालों तक डेट करने के बाद गौरी और शाहरुख ने शादी कर ली थी. शादी के बाद दोनों हैप्पी लाइफ जीने लगे थे. एक बार एक इंटरव्यू में शाहरुख खान से पूछा गया था कि क्या वो पत्नी गौरी से डरते हैं? इसका शाहरुख ने ऐसा जवाब दिया था कि हर कोई चौंक गया था.

शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी से बहुत प्यार करते हैं और उन्हें लेकर पजेसिव भी हैं. ये शाहरुख खुद कई बार बता चुके हैं. पत्नी गौरी से जब डरने के बारे में पूछा गया था तो शाहरुख ने रिश्ते को लेकर ऐसा जवाब दिया था कि जिसके बाद उनकी खूब तारीफ हुई थी.

क्या गौरी से डरते हैं शाहरुख खान
90 के दशक में लहरें को दिए इंटरव्यू में शाहरुख खान ने इस सवाल का जवाब दिया था. उन्होंने कहा था-‘आपको ये बात मालूम ही नहीं हो सकती है. अगर आप मेरी पत्नी होती तो आपको मालूम होता. आप वास्तव में समझ नहीं सकते. जो दो लोगों के रिश्ते होते हैं, खासकर पति-पत्नी, गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड, लवर्स… बहुत पर्सनल होते हैं. तो कोई भी आदमी बाहर से वो रिश्ता समझ ही नहीं सकता. जो रिश्ता बेडरूम में होता है, वह रिश्ता बाहर से कोई भी नहीं समझ सकता. तो कुछ लोग ऐसा समझते होंगे के मैं डरता हूं. बहुत खुश हूं अगर उनको ऐसा लगता है तो. कोई समझता है बहुत प्यार करता हू. तो उनको ऐसा लगता होगा. जो हम दोनो के बीच में हैं, वो हम दोनो को ही मालूम है। वो बोलने के बाद भी लोग समझ नहीं सकते.

बता दें शाहरुख और गौरी शादी के छह साल बाद पेरेंट्स बने थे. गौरी ने साल 2000 में आर्यन को जन्म दिया था. उसके बाद बेटी सुहाना का जन्म हुआ था और साल 2013 में ये कपल अबराम के पेरेंट्स बने थे.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: त्रिशला से अहाना तक… अनिल कपूर के शो में स्टारकिड्स के बीच होगी टक्कर! खुलेंगे कई राज

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button