मनोरंजन

Swara Bhaskar on Lok sabha election result actress says hate corruption arrogance have been defeated by India | बीजेपी को नहीं मिली बहुमत, स्वरा भास्कर ने कहा

Lok Sabha Elections Results 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और सत्ताधारी पार्टी बीजेपी बहुमत के आंकड़ों से दूर दिख रही है. इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने बिना नाम लिए ही बीजेपी पर तंज कसा है.

स्वरा भास्कर ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- ‘उन्होंने कहा कि टाइटैनिक डूबने के काबिल नहीं था! और फिर एक दिन.. वह डूब गया! सरकार किसी की भी बने, आज नफरत, करप्शन, लालच और घमंड को भारत ने हरा दिया है!’

क्या कहत हैं चुनावी नतीजे?
शाम 6 बजे तक के आंकड़ों में बीजेपी 241 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं वहीं NDA 295 सीटों पर लीड कर रही है. INDIA गठबंधन 230 सीटों पर आगे है तो वहीं कांग्रेस को 99 के आस-पास सीटों पर जीत मिलती दिख रही है.

समाजवादी पार्टी के नेता हैं स्वरा के पति
आपको बता दें कि स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद समाजवादी पार्टी के नेता हैं और यूपी में इस पार्टी को अच्छी सीटें मिलती दिख रही हैं. शाम 6 बजे तक यूपी में NDA 38 सीटों पर आगे हैं तो वहीं INDIA गठबंधन 41 सीटों पर लीड कर रही है.

ये भी पढ़ें: सामंथा से तलाक लेकर किस एक्ट्रेस के साथ विदेश में घूम रहे हैं नागा चैतन्य? वायरल फोटो ने खोला राज



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button