खेल

Suryakumar Yadav On Why Mukesh Kumar Misses Out On IND Vs AUS 3rd T20 Latest Sports News

Suryakumar Yadav On Mukesh Kumar: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा है. लेकिन इस मैच में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. दरअसल, इस सीरीज के पहले और दूसरे मैच में मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया, लेकिन तीसरे टी20 के लिए प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होने पर फैंस को काफी हैरानी हुई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में मुकेश कुमार प्लेइंग इलेवन का हिस्सा क्यों नहीं हैं, इस सवाल पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मजेदार जवाब दिया.

‘मुकेश कुमार अपनी लाइफ का सबसे अहम मैच खेल रहे हैं’

दरअसल, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के वक्त कहा कि हमारी टीम में एक बदलाव है. मुकेश कुमार की जगह आवेश खान प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि मुकेश कुमार अपनी लाइफ का सबसे अहम मैच खेल रहे हैं. भारतीय कप्तान ने मुस्कुराते हुए कहा कि मुकेश कुमार की शादी है, इस कारण वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है. हम सब की तरफ से उन्हें शुभकामनाएं.

बीसीसीआई ने किया ट्वीट…

बताते चलें कि इस सीरीज में मुकेश कुमार बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं. लेकिन तीसरे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में जब मुकेश कुमार नहीं थे तो फैंस को काफी हैरानी हुई. साथ ही बीसीसीआई ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में बीसीसीआई ने बताया कि मुकेश कुमार की शादी है, इस कारण वह तीसरे टी20 मुकाबले का हिस्सा नहीं हैं.

ये भी पढ़ें-

IPL 2024 Auction: ऑक्शन से पहले रिलीज प्लेयर्स की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, स्टोक्स से लेकर आर्चर-हेजलवुड का नाम शामिल

Suryakumar Yadav: ‘यहां कोई दूसरा यूनिवर्स बॉस नहीं…’, सूर्यकुमार यादव को लेकर ऐसा क्यों बोल गए क्रिस गेल?



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button