टेक्नोलॉजी

Blinkit Offers Free Dhaniya with vegetables social media demands green chilli

Blinkit Offers Free Dhaniya: ऑनलाइन शॉपिंग ऐप Blinkit के नए अनाउंसमेंट से भारतीय मांओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. दरअसल हाल ही में ऑनलाइन ऐप Blinkit ने अपने कस्टमर्स को सब्जियों के साथ फ्री धनिया देने का एलान किया है, इस अनाउंसमेंट के पीछे अंकित सावंत नाम के ‘X’ यूजर और उनकी मां का बहुत बड़ा योगदान है.

Blinkit के CEO ने कही ये बात

Blinkit के CEO ने धनिया फ्री करने के बाद ‘X’ प्लेटफार्म पर इसकी जानकारी दी, इसके बाद ‘X’ यूजर्स ने उनकी पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए कहा कि Blinkit को कड़ी पत्ता या फिर हरी मिर्च भी साथ में फ्री देनी चाहिए. हालांकि, इसे पोस्ट करते हुए अलबिंदर ढींढसा ने ये नहीं बताया कि कस्टमर्स को कम से कम कितने का आर्डर करना पड़ेगा.

जानें पूरा मामला

दरअसल, कुछ दिन पहले ही अंकित नाम के यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर सब्जी लेने का एक घटनाक्रम सबके साथ शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी मां को जब पता लगा की उन्होंने धनिए के अलग से पैसे दिए हैं तो उन्हें मिनी हार्ट अटैक जैसा शॉक लगा. 

यह पोस्ट ‘X’ पर शेयर करने के साथ अंकित ने Blinkit के CEO अलबिंदर को टैग कर उन्हें भी ये बात बताई और अपनी मां की रिक्वेस्ट शेयर की. इसमें उन्होंने कहा कि एक स्पेसिफिक अमाउंट के सब्जी लेने पर धनिया का एक मुफ्त बंडल दिया जाना चाहिए, इस पोस्ट पर CEO अलबिंदर ने थोड़ी देर में रिप्लाई करते हुए कहा कि यह सुविधा जल्द ही लागू की जाएगी. अंकित सावंत की मां के इस सुझाव को Blinkit ने कुछ ही देर में लागू कर दिया और ये सुविधा कुछ दिनों तक लागू रहेगी.

 लोगों ने की एक और मांग

इसके बाद यूजर्स ने अलबिंदर को टैग करते हुए फ्री हरी मिर्च की मांग भी कर दी. हालांकि फ्री धनिया के लिए कस्टमर को कम से कम एक बार में 300-500 रुपये की सब्जी खरीदनी होगी.

ये भी पढ़ें-

लाखों iPhone यूजर्स की बढ़ी टेंशन! दिखने लगी 14 साल पहले डिलीट की तस्वीरें, क्या है वजह?



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button