खेल

SunRisers Hyderabad Shahbaz Ahmed and Umran Malik engage in fight before IPL 2024 Watch video

Shahbaz Ahmed and Umran Malik Fight: आईपीएल 2024 की शुरुआत में अब सिर्फ तीन दिन का वक़्त बाकी रह गया है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. लेकिन लीग की शुरुआत से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक और स्पिन ऑलराउंडर शाहबाज़ अहमद आपस में भिड़ गए. हैदराबाद के दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे को धमकी दे दी, जिसका वीडियो भी सामने आया है. 

वीडियो में शाहबाज़ अहमद को कहते हुए सुना जा सकता है, “अगर मैं कल उसका (उमरान) सामना करता हूं, तो बदला क्या लेना है मैंने आज भी उसको मारा है. देखूंगा इसे कल. अगर ये कल मेरे सामने रहा तो इसको बताऊंगा. लाइव चल रहा है यह मैच यूट्यूब पर. इसकी वीडियो डालकर मैं अपने इंस्टाग्राम पर डालूंगा.” इतना कहने के बाद शाहबाज़ हंसने लगते हैं. 

फिर उमरान मलिक का वीडियो सामने आता है और वह कहते हैं, “शाहबाज़ भाई ने मुझे बोला, कल मुझे मारेगा, कल भी हमारा अभ्यास मैच है. कल देखेगा मुझे. आज ही मैंने देख लिया, जब मैंने उसको तीन बार आउट कर दिया, अब कितने बार आउट करूं? ठीक है शाहबाज़ कल मैच में मिलते हैं.”

तो आपको बता दें कि यह दोनों के बीच सिर्फ मैदानी लड़ाई है, इसका असल लड़ाई से कोई मतलब नहीं है. दरसअल इन दिनों सनराइजर्स हैदराबाद अभ्यास मैच खेल रही है, जिसमें उमरान मलिक और अहमद का आमना-सामना हुआ. दोनों की लड़ाई वाला वीडियो खुद सनराइजर्स हैदाराबाद ने शेयर किया. वीडियो में जब दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के बारे में बोल रहे हैं, उस दौरान नीचे वह वीडियो भी चल रहा है, जिसमें शाहबाज़ अहमद बैटिंग और उमरान मलिक बॉलिंग कर रहे हैं. 

गौरतलब है कि शाहबाज़ अहमद आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे. लेकिन 2024 के सीज़न से पहले आरसीबी ने उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मयंक डागर के लिए ट्रेड किया गया. 

 

ये भी पढ़ें…

Watch: रोहित को कप्तानी से क्यों हटाया गया? सवाल सुनते ही MI के कोच को सांप सूंघा



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button