मनोरंजन

Sunny shares emotional post with father Dharmendra pictures see here | सनी देओल ने पिता धर्मेंद्र की तस्वीरें शेयर कर लिखा ‘मिसिंग यू पापा’, फैंस की बढ़ी चिंता, बोले

Sunny Shares Emotional Post For Father Dharmendra:बॉलीवुड के दमदार एक्टर और दिग्गज सुपरस्टार धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हर दिन सनी फैंस के साथ अपनी लाइफ की अपडेट शेयर करते हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने अपने पिता धर्मेंद्र की कुछ तस्वीरें शेयर की और उसके साथ ‘आई मिस यू पापा ‘ लिखा. एक तरफ जहां कुछ फैंस उनकी पोस्ट पर प्यार लुटाते नजर आए. वहीं कुछ यूजर्स धर्मेंद्र की हेल्थ को लेकर परेशान होते भी नजर आए.  

बहन ईशा ने भी किया सनी की पोस्ट पर कमेंट

सनी देओल ने धर्मेंद्र की दो तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें से एक धर्मेंद कुर्सी पर बैठे दिखे. तो दूसरी में वो दीवार के सहारे खड़े होकर पोज देते हुए नजर आए हैं. इन तस्वीरों में धर्मेंद्र ने चेक की शर्ट के साथ ब्लू जींस पहनी है. साथ ही सिर पर एक हैट भी लगा रखी. उनकी ये स्माइल अब फैंस को खूब दिल जीत रही है.


सनी देओल ने लिखा ये खास कैप्शन

सनी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘पापा मिसिंग यू’ इसके सथ एक्टर ने कई सारी रेड हार्ट वाली इमोजी भी लगाई है. वहीं फैंस के अलावा अब कई सेलेब्स भी सनी की इस पोस्ट पर प्यार बरसा रहे हैं. इनके अलावा सनी देओल की सौतेली बहन ईशा देओल ने भी उनकी इस पोस्ट पर कमेंट किया ब्लैक हार्ट के साथ ईविल आई की इमोजी बनाई. इसके अलावा कई यूजर्स ये भी कहते हुए दिखाई दिए कि ऐसा कैप्शन कौन लिखता है, आप लव यू भी तो लिख सकते हो ना. पोस्ट को देखकर फैंस धर्मेंद्र की हेल्थ को लेकर चिंता में पड़ गए हैं.

इस फिल्म में नजर आए थे सनी देओल

वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल आखिरी बार फिल्म ‘गदर 2’ में नजर आए थे. जिसमें वो अमीषा पटेल के साथ दिखाई दिए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी खूब गदर मचाया था और कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े थे. वहीं धर्मेंद्र भी फिल्मों में एक्टिव हैं. आखिरी बार वो शाहिद कपूर के साथ ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आए थे.

ये भी पढ़ें –

एयरपोर्ट पर अपनी नई नवेली दुल्हन संग पोज देने से सिद्धार्थ ने किया इनकार, पति को ताकती रह गई अदिति राव हैदरी

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button