Sunny Deol Apologized To Fans After Releasing Gadar 2 In Theatres Shared Video On Instagram | ‘Gadar 2’ की रिलीज के बाद सनी देओल ने क्यों मांगी फैंस से माफी? वीडियो शेयर कर कहा

Sunny Deol Apologized To Fans: लंबे इंतजार के बाद ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल ‘गदर 2’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गया है. रिलीज से पहले सनी देओल ने अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ी.
सनी देओल की पिछली फिल्मों की जो परफॉर्मेंस रही है उस हिसाब से उन्होंने फिल्म के लिए जी जान लगा दी. अब उनकी फिल्म रिलीज हो गई है, लेकिन इस बीच एक्टर ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दर्शकों से माफी मांगी है.
‘गदर 2 पसंद न आए तो माफ कर दें’
‘गदर 2’ की रिलीज के दिन ही सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो के जरिए उन्होंने अपने फैंस से बात की है और कहा है कि लोग उनकी फिल्म देखें और अगर गदर 2 पसंद न आए तो उन्हें माफ कर दें.
फिल्म को लेकर की बात
सनी देओल वीडियो में कहते हैं, ‘इतने दिनों से मैं घूम रहा हूं चारों तरफ, आप लोगों के साथ बात कर रहा हूं और मुझे पता है कि आप तारा सिंह और सकीना के परिवार से बहुत प्यार करते हैं. इसका इंतजार कर रहे थे और आज आप उस परिवार को देखने जा रहे हैं. बस यही कहूंगा कि यह परिवार वैसा ही जैसा आपने छोड़ा था. वही प्यारा सा परिवार है.’
‘परिवार पसंद नहीं आया तो झगड़िएगा मत’
‘गदर 2’ एक्टर आगे कहते हैं, ‘आप सब जब मिलने जाएंगे उन्हें, तो आप बहुत खुश होंगे और कहीं गलती से कहीं किसी को ये परिवार पसंद नहीं आया तो झगड़िएगा मत. माफ कर दीजिएगा. क्योंकि दिल में सिर्फ प्यार होना चाहिए और वो सिर्फ परिवारवाले जानते हैं. लव यू ऑल…ऑल द बेस्ट.’
ये भी पढ़ें: Gadar 2: सेल्फी लेने आए फैन पर बुरी तरह भड़के सनी देओल, यूजर्स बोले-जनता के साथ गलत तरीके से आओगे तो…