Ukraine’s First Deputy Foreign Minister Emine Dzhaparova Visit India Amist Russia War

Russia-Ukraine War: रूस के साथ जारी संघर्ष के बीच यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमीन दझापरोवा भारत दौरे पर आ रही है, उम्मीद है कि भारत दौरे पर युद्ध के संबंध में चर्चा होगी. झापरोवा रविवार (9 अप्रैल) को चार दिवसीय भारत दौरे पर आ सकती हैं. इसी के साथ एमीन झापरोवा पहली यूक्रेनी मंत्री होंगी जो युद्ध के बीच भारत आएंगी. गौरतलब है कि पिछले साल फरवरी में रूस यूक्रेन के बीच जंग शुरू हुआ था तब से कोई यूक्रेनी मंत्री भारत दौरे पर नहीं आया.
विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वह भारत में यूक्रेन के समर्थन और मानवीय सहायता हासिल करने की कोशिश करेंगी. यात्रा के दौरान झापरोवा विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा के साथ बातचीत करेंगी, जहां दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने, यूक्रेन की मौजूदा स्थिति और आपसी हित के वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने की भी उम्मीद है. गौरतलब है कि जुलाई में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी भारत दौरे पर आने वाले हैं. ऐसे में यूक्रेन की मंत्री का यह दौरा बेहद ख़ास हो जाता है.
भारत शांति की अपील कर चुका है
गौरतलब है कि रूस यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष को एक साल से अधिक हो चुका है. दुनिया भर के देश शांति की अपील कर चुके हैं हालांकि हालात बदलते नहीं दिख रहे. इससे पहले भारत भी अपनी प्रतिक्रिया दे चुका है. भारत ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि कूटनीति और बातचीत ही संघर्ष को हल करने का एकमात्र तरीका है.
बताते चलें कि पिछले साल 4 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ फोन पर बातचीत की थी. इस दौरान पीएम मोदी ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि भारत किसी भी शांति प्रयासों में योगदान देने के लिए तैयार है. कोई सैन्य समाधान नहीं हो सकता है.
पीएम मोदी को आमंत्रित कर सकती है
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमीन झापरोवा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कीव के दौरे पर आमंत्रित कर सकती हैं. इसके साथ ही अपने इस दौरे पर यूक्रेन की मंत्री राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की का पक्ष रखेंगी.
ये भी पढ़ें: Prince Harry: प्रिंस हैरी को कभी ग्रीन कार्ड या अमेरिकी नागरिकता क्यों नहीं मिल सकती, जानिए