मनोरंजन

Sultan Actor Amit Sadh Has Attempted Suicide Four Times At Age Of 16 To 18 Actor Revealed

Amit Sadh Struggle: बॉलीवुड एक्टर अमित साध (Amit Sadh) ने हर फिल्म में लीक से हटकर किरदार निभाकर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. बहुत जल्द एक्टर ‘विक्टर’ , ‘द पुणे हाईवे’ और ‘दुरंगा सीजन 2’ वेब सीरीज  में नजर आने वाले हैं. इसी बीच एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ ऐसे राज खोले हैं जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे.   

चार बार सुसाइड की कोशिश कर चुके हैं अमित
हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अमित ने कहा कि, उनकी लाइफ में एक दौर ऐसा था जब वो अपने कलर की वजह से लोगों से बात करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते थे. एक्टर ने बताया कि उनके पेरेंट्स ने कभी उनकी केयर नहीं की इसलिए वो उनका स्वभाव भी काफी गुस्से वाला हो गया था. यही वजह थी कि उन्होंने 16 साल की उम्र में घर छोड़ दिया और चार बार सुसाइड कर अपनी जान देने की भी कोशिश की.


फिल्म सुखी में ऐसा होगा अमित का किरदार
इस दौरान एक्टर ने शिल्पा शेट्टी के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सुखी’ को लेकर भी बात की. एक्टर ने बताया कि फिल्म में उनका एक्ट्रेस के साथ काफी रोमांटिक रोल है. फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है. अमित ने ये भी कहा कि, मैं हमेशा अलग-अलग भूमिकाएं करना चाहता हूं.. मुझे लगता है कि आगे जो भी चीजें होंगी वो अच्छी ही होंगी..”

एक्टिंग से पहले कपड़े की दुकान में किया था अमित ने काम
अमित ने अपने लाइफ में काफी स्ट्रगल देखा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्टर बनने से पहले वो एक कपड़े की दुकान पर काम करते थे. जहां उन्हें सिर्फ 900 रुपए सैलरी मिलती थी. फिर उनकी किस्मत तब पलटी जब उन्हें टीवी शो ‘क्यों होता है प्यार’ में आदित्य भार्गव का रोल निभाने का मौका मिला. पहले ही सीरियल ने एक्टर को स्टार बना दिया था. जिसके बाद वो कई टीवी शोज, ‘काई पो चे’, ‘सुल्तान’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों के अलावा ओटीटी पर भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुके हैं.

यह भी पढ़ें-

जब डॉन के इशारे पर ऋतिक रोशन के पिता को सरेआम मारी गई थीं गोलियां, जानिए राकेश रोशन का हैरान कर देने वाला किस्सा



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button