IND vs ENG Mohammad Shami Share full story of recovery injury at Kolkata in Cricket Association of Bengal event

How did Mohammad Shami Recover From Injury: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. जिसका पहला मैच 21 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इस मैच के साथ ही भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी 14 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी करेंगे. शमी को 2024 की शुरुआत में टखने की सर्जरी करानी पड़ी थी. सर्जरी के बाद रिकवरी के दौरान उनके घुटनों में सूजन आ गई थी, जिससे उनकी वापसी में और देरी हुई. इस दौरान शमी ने चोटों से उबरने के लिए कड़ी मेहनत की और घरेलू क्रिकेट में वापसी कर अपनी फिटनेस साबित की.
मोहम्मद शमी ने अपनी चोट से कभी हार नहीं मानी और रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसे घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर अपने खेल को बेहतर बनाया. इन 14 महीनों के दौरान शमी ने टीम इंडिया में वापसी के लिए कड़ी मेहनत की और अपना आत्मविश्वास नहीं खोया, जो अब युवाओं के लिए प्रेरणा बन गया है. इस बीच शमी ने चोट से उबरने की प्रक्रिया को युवाओं के साथ शेयर किया.
युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मोहम्मद शमी ने कहा कि देश के लिए खेलने का जुनून कभी खत्म नहीं होना चाहिए. शमी ने कहा कि उन्हें हमेशा लगता था कि उन्होंने भारत के लिए कम मैच खेले हैं और अगर वह क्रिकेट खेलना छोड़ देंगे तो उन्हें दोबारा मौका नहीं मिलेगा. उन्होंने आगे कहा कि ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी ने चोट के कारण खेल छोड़ने के बारे में सोचा हो.
मोहम्मद शमी ने कहा, “देश के लिए खेलने की जो भूख है वो कभी खत्म नहीं होनी चाहिए. आपको अगर उससे प्यार है तो आप हमेशा फाइटबैक करते रहेंगे, इंजर्ड चाहे आप 10 बार हो जाएं.”
मोहम्मद शमी ने आगे कहा, “ऐसा कभी नहीं हुआ है कि अपने राज्य या देश का रिप्रेजेंटेशन करने वाले खिलाड़ियों ने चोट के बाद खेल छोड़ने के बारे में सोचा हो. जब भी हम चोटिल होते हैं, तो हमारे दिमाग में सिर्फ एक ही ख्याल होता है – हम कब वापसी कर सकते हैं?”
इंटरनेशनल क्रिकेट में दिखेगा शमी का जलवा
चोटों के कारण मोहम्मद शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा सके थे क्योंकि नेशनल क्रिकेट अकादमी ने उन्हें फिटनेस क्लीयरेंस नहीं दी थी. हालांकि, अब वह पूरी तरह फिट हैं और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं. इसके बाद शमी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी टीम इंडिया का हिस्सा होंगे.
यह भी पढ़ें:
Watch: जुझारू वापसी को तैयार मोहम्मद शमी, इंजरी के बाद नेट्स में दिखाया तूफानी प्रदर्शन!