Suhas LY Enters Final Of SFs of SL4 category Paralympics 2024 here know latest sports news

Suhas LY: पेरिस पैरालिंपिक में भारत का छठा मेडल पक्का हो गया है. भारत के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास एलवाई ने फाइनल में जगह बनाकर मेडल पक्का कर दिया है. सुहास एलवाई ने SL4 कैटेगरी फाइनल में अपने हमवतन सुकांत कदम को 21-17 21-12 से हराया. इस तरह सुहास एलवाई ने लगातार दूसरे पैरालिंपिक फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है. इस वक्त सुहास एलवाई कलेक्टर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. साथ ही खेल की दुनिया में देश का परचम लहरा रहे हैं.
बहरहाल, सुहास एलवाई का मेडल जीतना तय हो गया है. अगर सुहास एलवाई फाइनल में हारते हैं तो सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ेगा. वहीं, सुहास एलवाई के खिलाफ सेमीफाइनल में हारने वाले हमवतन खिलाड़ी सुकांत कदम ब्रॉन्ज मेडल के लिए उतरेंगे. अब इस तरह सुहास एलवाई और सुकांत कदम जीतकर भारत की झोली में 2 मेडल डाल सकते हैं. अब तक भारतीय खिलाड़ियों ने 5 मेडल जीते हैं. जिसमें अवनि लेखरा ने गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की. इसके अलावा भारत के 4 एथलीटों ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया.
Badminton, #ParisParalympics: Collector sahab, Suhas Yathiraj, is in the Gold medal match.. Beats his compatriot Sukanta Kadam in the SFs of SL4 category 21-17 21-12 to make it to the finals of the Paralympics on consecutive occasions..
Well done Suhas ji.. 👏🙏🇮🇳 pic.twitter.com/wzEUMJk5G0
— Vishank Razdan (@VishankRazdan) September 1, 2024
बताते चलें कि सुहास एलवाई आईएएस अधिकारी हैं. टोक्यो पैरालंपिक के मेंस सिंगल्स SL4 में सुहास एलवाई ने सिल्वर मेडल जीता था. सुहास एलवाई 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वह गौतमबुद्ध नगर के अलावा डीएम के तौर पर प्रयागराज में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. हालांकि, अभी वह उत्तर प्रदेश सरकार के युवा कल्याण और प्रांतीय रक्षक दल के सचिव और महानिदेशक का पद पर हैं. सुहास एलवाई अर्जुन पुरस्कार के अलावा कई बड़े पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
Ajinkya Rahane Century: क्या अब होगी रहाणे की टीम इंडिया में वापसी? काउंटी चैंपियनशिप में जड़ा शतक