मनोरंजन

Suhana Khan Shares Some Pictures From New York Diaries And Tell About Her Happy Place

Suhana Khan Shares New York Diaries: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सुहाना खान ने अपनी न्यूयॉर्क डायरीज से कुछ फोटोज शेयर किए. पहले फोटो में सुहाना एक काउच पर बैठे हुए नजर आईं. इस फोटो में सुहाना ने ब्लैक आउटफिट पहन रखा था, जिसमें सुहाना स्माइल देते हुए नजर आईं. इसके अलावा दूसरी पिक्चर में सुहाना हैप्पी प्लेस नोवेल पढ़ती हुई नजर आईं. 

इसी के साथ अगली पिक्चर में सुहाना ने एक लोकल स्टोर की फोटो शेयर की. लोकल स्टोर के बाद सुहाना खान ने बर्डमैन से लेकर द डेविल वियर्स प्राडा, इंसेप्शन टू द गॉडफादर 3, इटरनल सनशाइन ऑफ द स्पॉटलेस माइंड से लेकर सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक तक, ऐसे कई प्रतिष्ठित शीर्षक थे जिन्हें तस्वीर में देखा जा सकता था.

इसके अलावा सुहाना खान ने अपनी इन पोस्ट को हैप्पी प्लेस कैप्शन दिया. सुहाना खान ने अपनी हायर स्टडीज न्यूयॉर्क से पूरी की है और यही वजह है कि सुहाना को न्यूयॉर्क से काफी लगाव है. सुहाना खान थिएटर शोज भी कर चुकी हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. 

कौन-कौन फिल्म में आएगा नजर? 

बता दें कि सुहाना खान जल्द ही द आर्चीज फिल्म में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म से सुहाना बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह फिल्म जोया अख्तर के निर्दशन में बनी हुई है. इसके अलावा  फिल्म द आर्चीज में अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी अपनी एक्टिंग की शुरूआत करने जा रही हैं. सुहाना खान की इस पोस्ट के बाद उनकी को-स्टार तारा शर्मा ने सुहाना के इंस्टा पर लव इमोजी कमेंट किया. 

यह भी पढ़ें:-

इस एक सलाह ने तोड़ दिया था Aparshakti Khurana का सेल्फ कॉन्फिडेंस, घर जाकर खूब रोए थे एक्टर 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button