टेक्नोलॉजी

Scam Alert Fake Recharge Offer by scammers after pm modi nda wins lok sabha elections 2024

PM Modi Fake Recharge Offer Scam: लोकसभा चुनावों की गिनती पूरी हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में में NDA ने एक बार फिर से बहुमत का आंकड़ा पार किया है. इसी बीच लोगों को Whatsapp के जरिए पीएम मोदी के नाम का इस्तेमाल कर फ्री रिचार्ज देने का वादा किया जा रहा है. इसके साथ ही लिंक भी शेयर किया जा रहा है. 

दरअसल, साइबर ठग आज कल भोले भाले लोगों को चूना लगाने का काम कर रहे हैं. इसके लिए वह अलग अलग तरकीब निकालते हैं और फिर लोगों को फंसाते हैं. अब Whatsapp पर लोगों को एक मैसेज मिल रहा है, जिसमें लिखा है, “नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने की खुशी में BJP Party ने सभी भारतीय यूजर को 599 का 3 महीने वाला रिचार्ज फ्री में देने का वादा किया है तो अभी निचे नीले रंग की लिंक पर क्लिक करके अपने नंबर पर रिचार्ज करें.”

Scam Alert: पीएम मोदी की जीत की खुशी में फ्री में मिल रहा रिचार्ज! स्कैमर्स ने निकाला ठगने का नया तरीका

WhatsApp पर आए इस मैसेज को लेकर प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने एक्स हैंडल पर हाल ही में अलर्ट जारी किया था. इसमें उन्होंने इस तरह के स्कैम से सावधान रहने की हिदायत दी थी. साथ ही साथ ऐसे मैसेज को फेक करार दिया था.

मैसेज पर दिए लिंक पर क्लिक करने की ना करें गलती

अगर स्कैमर इस तरह के मैसेज भेजते हैं तो दिए हुए लिंक पर क्लिक करने की गलती ना करें. स्कैमर के लिंक पर क्लिक करने पर एक वेबसाइट ओपन हुआ, जिसमें पीएम मोदी के फोटो का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही साथ रिचार्ज ऑफर चेक करने के लिए भी कहा जा रहा है. अगर आप अपनी डिटेल भरते हैं तो इसमें ‘धन्यवाद और I Got Free Recharge’ जैसे मैसेज मिलते हैं. ये मैसेज लोगों को धोखा देने के लिए हो सकता है. ऐसे में आप इस प्रोसेस को पूरा फॉलो ना करें और फ्रॉड होने से खुद को सावधान कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें-

सावधान! घर में आग लगने का कारण बना कंप्यूटर, हो जाएगा हादसा अगर कर दी ये बड़ी गलती



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button