Sudan Violence: सूडान में 24 घंटे का संघर्षविराम, अब तक 185 की मौत, 1800 लोग घायल

<p><strong>Sudan War:</strong> सूडान की राजधानी खार्तूम में लोग घरों में दुबके हुए हैं. सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच भीषण झड़प में सैकड़ों लोग जान गंवा चुके हैं. हजारों लोग जख्मी हैं. सड़कों पर लाशें बिखरी पड़ी हैं. खार्तूम में लोगों के लिए अलर्ट जारी किया गया है कि घरों से निकलना असुरक्षित है. कुल मिलकर भयावह मंजर है. इसी बीच अरब मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, खार्तूम में पिछले चार दिनों से जारी संघर्ष 24 घंटों के लिए थमा है. संघर्षविराम को लेकर सेना और अर्धसैनिक बलों में सहमति बन गई है. </p>
<p>मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सूडान की राजधानी खार्तूम में जारी संघर्ष की वजह से लोग अपनी बुनियादी जरूरतें तक नहीं पूरा कर पा रहे हैं. लोग इलाज के अभाव में दम तोड़ दे रहे हैं. दरअसल, हिंसा की वजह से खार्तूम के अस्पतालों में हालात बेहद मुश्किल हो गए हैं. स्वास्थ्यकर्मी घायलों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में चौबीस घंटों के संघर्ष विराम के कारण जरूरतमंदों को उपचार मिल पाएगा.</p>
<p><strong>आंकड़ों से कहीं अधिक मौतें </strong></p>
<p>सूडान की तरफ से जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अब तक इस झड़प में 185 लोगों की मौत हुई है. वहीं करीब 1800 लोग घायल हैं. हालांकि सूडान में काम करने वाली अंतरराष्ट्रीय राहत एजेंसियों का कहना है कि ये आंकड़े गलत है. हिंसा की वजह से मरने वालों की संख्या इससे कहीं ज्यादा है. मालूम हो कि इससे पहले दोनों पक्षों ने सूडान की राजधानी खार्तूम के अलग-अलग हिस्सों पर नियंत्रण स्थापित करने का दावा किया है.</p>
<p><strong>पहले भी हुआ था तीन घंटों के लिए अस्थाई संघर्ष विराम</strong></p>
<p>गौरतलब है कि सोमवार को भी सेना और अर्धसैनिक बल तीन घंटों के अस्थाई संघर्ष विराम पर सहमत हुए थे लेकिन इसके बाद संघर्ष पहले से उग्र हो गया. खार्तूम में जारी हिंसा में एक भारतीय नागरिक की भी मौत हो चुकी है. जिनका नाम अल्बर्ट ऑगस्टाइन था. इस घटना के बाद भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुख जताते हुए कहा है कि सूडान स्थित भारतीय दूतावास मृतक के परिजन की मदद करने के लिए सभी प्रयास कर रहा है. </p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Russia: जासूसी के आरोप में पकड़े गए अमेरिकी पत्रकार की जमानत याचिका खारिज, रूस-अमेरिका में बढ़ सकता है तनाव" href="https://www.toplivenews.in/news/world/russian-court-denies-bail-to-detained-us-journalist-gershkovich-2386732" target="_blank" rel="noopener">Russia: जासूसी के आरोप में पकड़े गए अमेरिकी पत्रकार की जमानत याचिका खारिज, रूस-अमेरिका में बढ़ सकता है तनाव</a></strong></p>