लाइफस्टाइल

Rambha Apsara Was Famous In All The Three Worlds For Her Beauty Ravana Was Also Fascinated | Rambha Apsara: रूप

Rambha Apsara: हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार अप्सराएं बेहद सुंदर और आकर्षक होती थीं. इनका उल्लेख हिंदू पौराणिक कथाओं के मिलता है. ग्रंथों में मुख्य रूप से दो तरह की अप्सराओं का उल्लेख मिलता है- दैविक अप्सरा और लौकिक अप्सरा. दैविक अप्सराओं का वास देवलोक में बताया गया है जबकि लौकिक अप्सराएं, सामान्य स्त्रियों की भांति किसी शाप आदि के कारण पृथ्वी पर रहती हैं.

शास्त्रों के अनुसार दैविक अप्सराओं में सबसे अधिक प्रसिद्ध मानी जाती है रंभा नाम की अप्सरा है, जिन्हें ‘अद्वितीय’ समझा जाता है. ये सौंदर्य का प्रतीक मानी गई है. आइए जानते हैं रंभा अप्सरा कौन थी, कैसे हुई इनकी उत्पत्ति और रंभा अप्सरा से जुड़ी रोचक बातें.

रंभा कौन थी ? (who is Rambha Apsara ?)

dharma reels

पुराणों के अनुसार रंभा की उत्पत्ति समुद्र मंथन से हुई थीं. ये 11 दैविक अप्सराएं  कृतस्थली, पुंजिकस्थला, मेनका, रम्भा, प्रम्लोचा, अनुम्लोचा, घृताची, वर्चा, उर्वशी, पूर्वचित्ति और तिलोत्तमा की प्रधान मानी जाती थीं. इंद्र ने रंभा को अपनी राजसभा में स्थान दिया था. रामायण काल में यक्षराज कुबेर के पुत्र नलकुबेर की पत्नी के रूप में इसका उल्लेख मिलता है.

रंभा ने रावण को दिया था श्राप (Rambha Apsara interesting facts)

रम्भा अपने रूप और सौन्दर्य के लिए तीनों लोकों में प्रसिद्ध थी.  एक कथा के अनुसार रावण एक बार कुबेर की महल के पास से गुजर रहा था, तभी उसे घोर अंधेरे में चांद की तरह चमकती हुई रूपसी दिखाई दी. उसका यौवन देखकर रावण संयम खो बैठा. उसने बलपूर्वक रंभा को पाने की कोशिश की. रंभा ने रावण के कहा कि वह उनकी पुत्रवधू है और उनका ये व्यवहार शोभा नहीं देता लेकिन रावण ने तर्क को स्वीकार नहीं किया. रंभा ने रावण को श्राप दिया कि अगर वह किसी भी महिला को उसके इच्छा के विरूध छूता है, तो उसके दसों सर उसी वक्त फट जाएगें.

रंभा तीज का महत्व

ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रंभा तीज के नाम से जाना जाता है. इस दिन रंभा अप्सरा का स्मरण कर शिव-पार्वती और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. मान्यता है इससे स्त्रियों को सौभाग्य और सौंदर्य प्राप्त होता है.

Chanakya Niti: इन 3 लोगों की संगति रोक देती है हमारी तरक्की, तुरंत बना लें दूरी

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button