Stree 2 Box Office Collection day 21 film nears to beats sunny deol gadar 2 rajkummar rao post calm down | Stree 2 Box Office Collection: ‘गदर 2’ को पछाड़ने के करीब पहुंची ‘स्त्री 2’, राजकुमार राव बोले

Stree 2 Box Office Collection: ‘स्त्री 2’ का क्रेज फैंस के सिर से उतरने का नाम नहीं ले रहा है. 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का जलवा 21 दिन बाद भी बरकार है. ‘स्त्री 2’ अब भी हर रोज करोड़ों नोट छाप रही है. भारत में फिल्म का कलेक्शन 500 करोड़ के पार हो गया है और ये सनी देओल की सुपरहिट फिल्म ‘गदर 2’ को पछाड़ने के करीब दिख रही है. ऐसे में राजकुमार राव का रिएक्शन भी देखने लायक है.
राजकुमार राव ने ‘स्त्री 2’ के 20 दिनों का दमदार कलेक्शन शेयर किया है. फिल्म से अपनी फोटो वाला एक पोस्टर पोस्ट किया है जिसके मुताबिक फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 515.05 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन कर लिया है.
राजकुमार ने लिखा ये कैप्शन
‘स्त्री 2’ का कलेक्शन पोस्टर शेयर करते हुए राजकुमार राव ने नाइजीरियन सिंगर रेमा के पॉपुलर गाने काम डाउन की दो लाइन्स लिखी हैं. एक्टर ने लिखा है- ‘काम डाउन, काम डाउन, ओशिलो तापले शेकाले, लो लो लो लो लो लो .. काम डाउन.’
फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
राजकुमार राव के इस पोस्ट पर फैंस भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा- ‘विक्की का काम डाउन ओरिजिनल वाले से बेहतर है.’ दूसरे ने लिखा- ‘विक्की के काम डाउन वर्जन को रिलीज करने के लिए पेटीशन डाली जाए.’ इसके अलावा एक फैन ने कमेंट किया- ‘श्रद्धा और राज दोनों ने साबित किया है अगर टैलेंट हो तो कम बजट की फिल्म भी पब्लिक के प्यार से सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है.’
‘गदर 2’ को मात देने के करीब पहुंची फिल्म
बता दें कि ‘स्त्री 2’ के 21 वें दिन के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 3.36 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 518.86 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. इस कलेक्शन के साथ ‘स्त्री 2’ अब ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब है. 2023 में रिलीज हुई ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 525 करोड़ रुपए कमाए थे.
ये भी पढ़ें: अब इंडिया में स्टेज होगा पाकिस्तान का सुपरहिट ड्रामा ‘हमसफर’, महेश भट्ट ने हासिल किए अडैप्टेशन राइट्स