मनोरंजन

stree 2 beats gadar 2 baahubali 2 jawan animal becomes Highest grossing film on Second Sunday

Stree 2 Becomes Highest Grossing Film On Second Sunday: श्रद्धा कपूर और राजकुमार की ब्लॉकबस्टर हो चुकी फिल्म ‘स्त्री 2’ 10 दिनों के बाद भी सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. फिल्म का अब भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन हो रहा है. स्त्री 2 ने अपने 11वें दिन (दूसरे संडे) के कलेक्शन के मामले में सभी फिल्मों को पछाड़ दिया है.

अब स्त्री 2 दूसरे संडे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन चुकी है. 25 अगस्त को सिनेमाघरों में फिल्म का 11वां दिन है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक स्त्री 2 ने रविवार रात 10:15 बजे तक 44 करोड़ रुपये की कमाई करके गदर 2, बाहुबली 2 से लेकर एनिमल-जवान तक सभी फिल्मों को पछाड़ दिया है. आइए जानते है कि स्त्री 2 से पहले दूसरे संडे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली टॉप फिल्में कौन-कौन सी थी.


गदर 2 

सनी देओल की 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर 2’ ने इंडिया में टोटल 525.7 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं फिल्म का दूसरे संडे को कलेक्शन 38.9 करोड़ रुपये हुआ था. गदर 2 दूसरे संडे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. लेकिन अब ये रिकॉर्ड स्त्री 2 के नाम दर्ज हो गया है.

बाहुबली 2 

प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने अपने दूसरे संडे पर 34.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ये फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी.

जवान

शाहरुख खान की सितंबर 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘जवान’ ने दूसरे संडे पर 34.26 करोड़ रुपये बटोरे थे.

एनिमल

इस मामले में रणबीर कपूर की साल 2023 में आई फिल्म ‘एनिमल’ पांचवे नंबर पर आ चुकी है. एनिमल ने 33.53 करोड़ रुपये कमाए थे.

दंगल

दंगल ने 30.69 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. आमिर खान की दंगल 2016 में रिलीज हुई थी.

संजू 

रणबीर कपूर की संजय दत्त की लाइफ पर बेस्ड फिल्म संजू ने 28.05 करोड़ रुपये कमाए थे. संजू 2018 में रिलीज हुई थी.

पठान

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ये फिल्म जनवरी 2023 में आई थी. पठान ने 27.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

द कश्मीर फाइल्स

अनुपम खेर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने अपने दूसरे संडे को 26.2 करोड़ रुपये कमाए थे. ये फिल्म 2022 में आई थी.

बजरंगी भाईजान

सलमान खान की साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ने दूसरे संडे पर 24.05 करोड़ रुपये कमाए थे. 

द केरल स्टोरी

2023 में रिलीज हुई ‘द केरल स्टोरी’ ने 23.25 करोड़ रुपये बटोरे थे. अदा शर्मा की ये फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी. 

केजीएफ 2 

कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ ने 22.68 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

कल्कि 2898 एडी

इसी साल 27 जून को रिलीज हुई प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का दूसरे संडे का कलेक्शन 22.5 करोड़ रुपये था.

टाइगर जिंदा है

सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर जिन्दा है’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसरे संडे को 22.23 करोड़ रुपये हुआ था.

तान्हाजी: द अनसंग वारियर

‘ताण्हाजी: द अनसंग वारियर’ 2020 में रिलीज हुई थी. अजय देवगन की इस फिल्म ने 22.02 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

पीके

‘पीके’ ने अपने दूसरे संडे पर सिनेमाघरों में 21.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. पीके 2014 में आई थी.

यह भी पढ़ें: Amy Jackson ने रचाई मंगेतर Ed Westwick से शादी, इटली में हुईं रस्में, देखें तस्वीरें



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button