उत्तर प्रदेशभारत

ससूर का बहू से इश्क… घर छोड़कर दोनों फरार, लाचार बेटा पहुंचा थाने, बोला Please सर खोज दें पत्नी | Firozabad – Father-in-law’s love affair with daughter-in-law… son reached police station-stwr

ससूर का बहू से इश्क... घर छोड़कर दोनों फरार, लाचार बेटा पहुंचा थाने, बोला- Please सर खोज दें पत्नी

सांकेतिक फोटो (फोटो-freepik)

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक ससुर और बहू इश्क कर बैठे और दोनों घर छोड़कर फरार हो गए. बेटे का आरोप है कि पिता ने उसकी पत्नी के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है. युवक ने थाने जाकर पुलिस अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया है. साथ ही मांग की है कि उसकी पत्नी को पुलिस जल्द से जल्द ढूंढ कर लाए.

फारिया गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर युवक का पिता चौकीदार है. उसका नाम शिल्पी कुमार है. बेटे आकाश ने बताया कि पिता की उम्र 50 साल है. लेकिन उसने अपने बेटे की पत्नी पर ही डोरे डालने शुरू कर दिए थे. आकाश के मुताबिक, इसका पता उसे पहले नहीं था. क्योंकि वह नौकरी करने दिल्ली चला गया था. पत्नी ससुराल में ही रहती थी.

बेटे का पिता पर आरोप

बेटे आकाश का आरोप है कि उसकी पत्नी के साथ पिता ने कोर्ट मैरिज कर ली है. पिता की इस करतूत से वह सदमे में है. उसे यकीन नहीं हो रहा है कि उसका पिता ऐसी हरकत करेगा. इस मामले में आकाश की मां रज्जो देवी ने फरिया थाने में अपने पति यानि शिल्पी और बहू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. रज्जो की यह दूसरी शादी है. उसके पहले पति की मौत के बाद उसने शिल्पी से शादी की थी.

रज्जो के पहले पति की मौत 18 साल पहले ही हो गई थी. आकाश की शादी को भी लगभग 5 से 6 वर्ष हो गए हैं. युवक अब चाहता है कि पुलिस उसके पिता का और उसकी पत्नी को ढूंढ कर ले आए, ताकि वह यह जान सके कि आखिर क्यों उसकी पत्नी ने उसे धोखा दिया. यह घटना गांव में चर्चा में है. ग्रामीण यह कहते हुए दिखाई दिए कि शिल्पी को ऐसी हरकत नहीं करनी चाहिए थी. वहीं, पुलिस ने युवक को भरोसा दिलाया है कि जल्द से जल्द शिल्पी और उसकी पत्नी को ढूंढ कर उन्हें वापस लाएगी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button