Chhaava Vicky Kaushal Film Declared Tax Free in Goa and Madhya Pradesh before Maharashtra Know Box Office Collection

Chhaava Tax Free in These Stares: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया हुआ है. इस ऐतिहासिक फिल्म का क्रेज दर्शको के सिर चढ़कर बोल रहा है. इसी के साथ महाराष्ट्रे में ‘छावा’ को टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही है और उससे पहले ही इन दो प्रदेशों ने विक्की कौशल स्टारर फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है. चलिए यहा जानते हैं ‘छावा’ कहां-कहां टैक्स फ्री हुई है?
‘छावा’ मध्य प्रेदश में हुई टैक्स फ्री
छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश में ‘छावा’ को टैक्स फ्री घोषित कर दिया है. बता दें कि ‘छावा’ छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की शौर्य गाथा पर बेस्ड है. सीएम मोहन यादव ने फिल्म की तारीफ करते हुए बुधवार को ‘एक्स’ अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर लिखा, छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती के अवसर पर उनके पुत्र संभाजी महाराज पर आधारित हिन्दी फिल्म ‘छावा’ को टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं.
छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती के अवसर पर उनके पुत्र संभाजी महाराज पर आधारित हिन्दी फिल्म ‘छावा’ को टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं… pic.twitter.com/b6dm1sDH7P
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 19, 2025
गोवा में भी टैक्स फ्री हुई ‘छावा’
गोवा सरकार ने भी मराठा योद्धा राजा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित हिंदी फिल्म ‘छावा’ को राज्य में टैक्स फ्री घोषित कर दिया है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार शाम को छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती के अवसर पर एक्स पर एक पोस्ट के जरिये ये ऐलान किया. सावंत ने लिखा, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन और बलिदान पर आधारित फिल्म ‘छावा’ गोवा में टैक्स फ्री होगी.”
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि फिल्म संभाजी महाराज की वीरता और साहस को दर्शाती है, जिन्होंने “देव, देश और धर्म” के लिए मुगलों और पुर्तगालियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी.
CM Dr Pramod Sawant announces that Chhaava, starring Vicky Kaushal and based on the life of Chhatrapati Sambhaji Maharaj, will be tax-free in Goa.#Chhaava #VickyKaushal #Goa #TaxFreeMovie pic.twitter.com/7OISQdB0Xp
— Herald Goa (@oheraldogoa) February 20, 2025
छावा बॉक्स ऑफिस पर मचा रही गदर
बदें कि लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ‘छावा’ मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज और उनकी पत्नी महारानी येसूबाई पर आधारित है.फिल्म में छत्रपति शिवाजी के पुत्र संभाजी के किरदार में विक्की कौशल ने जान फूंक दी है. वहीं, मुगल बादशाह औरंगजेब की भूमिका में अभिनेता अक्षय खन्ना ने भी काफी इम्प्रेस किया है. ‘छावा’ ने 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और रिलीज के 6 दिनों में इस फिल्म ने भारत में 197.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. गुरुवार को ये फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी.
ये भी पढ़ें:-सलमान खान के जीजा का एयरपोर्ट पर दिखा रंगीन अंदाज, कलरफुल जैकेट के साथ येलो बैग लिए एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए आयुष शर्मा