विश्व

Sri Lankan Army Doctors Remove World Largest Kidney Stone Set World Record

Sri Lanka World Record: श्रीलंकाई सेना के डॉक्‍टरों ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. दरअसल, यहां सेना के डॉक्‍टरों के एक समूह ने एक शख्स के गुर्दे का ऑपरेशन कर दुनिया की सबसे बड़ी पथरी निकालने का रिकॉर्ड बनाया है, ऐस कर श्रीलंकाई डॉक्टरों ने अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया है. 

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका की सेना के डॉक्‍टरों ने एक 62 वर्षीय सेवानिवृत्त सैनिक के गुर्दे की पथरी निकाली है. इस बात की पुष्टि श्रीलंकाई सेना ने की है. सेना के प्रवक्ता के अनुसार, कोलंबो सैन्य अस्पताल में इस महीने की शुरुआत में एक ऑपरेशन के दौरान 13.372 सेंटीमीटर लंबी और 801 ग्राम वजन की पथरी निकाली गई है. ऐसा कर लंका के डॉक्टरों ने भारतीय डॉक्टरों के बनाए रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के डॉक्टरों ने साल 2004 में बनाया था. 

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने की पुष्टि 

रिकॉर्ड की पुष्टि करते हुए, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने कहा कि गुर्दे की सबसे बड़ी पथरी 13.372 सेंटीमीटर (5.264 इंच) की है, जो एक जून 2023 को कोलंबो, श्रीलंका में कैनिस्टस कूंघे (श्रीलंका) में सर्जरी करके निकाली गई.

भारत के नाम था रिकॉर्ड 

इससे पहले तक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार, दुनिया में गुर्दे की सबसे बड़ी पथरी (लगभग 13 सेंटीमीटर) 2004 में भारत में शल्यक्रिया करके निकाली गई थी, जबकि गुर्दे की सबसे वजनी पथरी (620 ग्राम) पाकिस्तान में 2008 में सर्जरी करके निकाली गई थी. 

श्रीलंकाई सेना ने इस विषय में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि यह ऑपरेशन कंसल्टेंट यूरोलॉजिस्ट एवं अस्पताल में जेनिटो यूरिनरी यूनिट के प्रमुख लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ के सुदर्शन, कैप्टन डॉ डब्ल्यूपीएससी पतिरत्ना और डॉ तमशा प्रेमा तिलका के साथ मिलकर किया है. इसके साथ ही कर्नल डॉ यूएएलडी परेरा और कर्नल डॉ सीएस अबेयसिंघे ने भी सलाहकार एनेस्थेटिस्ट के रूप में ऑपरेशन के दौरान योगदान दिया. 

 ये भी पढ़ें: India Vs China : चीन से भारत क्यों आ रही वैश्विक कंपनियां? अमेरिकी रिपोर्ट में दावा- इंडिया में होगी 3 गुना मैन्युफैक्चरिंग

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button