विश्व

South Korea Plane Crash Survivor in Shock Says What happened why i am here | दक्षिण कोरिया विमान हादसे में बचे शख्स को नहीं लगा तबाही का अंदाजा! होश आते ही पूछा

South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया में भीषण विमान हादसे में 179 यात्रियों की जान चली गई. हादसे में सिर्फ 2 लोग खुशनसीब साबित हुए और उनकी जान बच गई. मौत के मुंह से वापस निकलने वाले दोनों शख्स विमान के क्रू मेंबर हैं.

ये हादसा इतना भयानक था कि एक झटके में 179 लोगों को लील गया. क्रू मेंबर के दो सदस्यों को आपातकालीन कर्मचारियों ने बचाया और अस्पताल ले जाया गया. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि दोनों होश में थे और उन्हें जान का कोई खतरा नहीं था.

‘मैं यहां क्यों हूं, मुझे कुछ भी नहीं है याद’

विमान हादसे में बचे क्रू मेंबर में से एक को इस हादसे के बारे में कुछ भी याद नहीं है. इस शख्स का नाम ली है. वह 32 बरस के हैं. जब मोकपो कोरियाई अस्पताल में अपनी चोटों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया, “क्या हुआ? मैं यहां क्यों हूं?”

रिपोर्ट के अनुसार, ली ने यह भी कहा कि उन्हें याद नहीं है कि विमान के लैंड करने के बाद क्या हुआ था और कहा कि उन्हें याद है कि उन्होंने लैंडिंग से पहले अपनी सीटबेल्ट बांधी थी. द कोरिया टाइम्स ने अस्पताल के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि ली की प्रतिक्रिया सदमे का नतीजा भी हो सकती है. अधिकारी ने कहा, “ऐसा लगता है कि वह घबराए हुए थे और मुमकिन है कि विमान और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे.

कैसे हुआ हादसा?

जेजू एयर कम पैसों में यात्रा कराने वाली सबसे बड़ी एयरलाइनों में से एक है. इस वजह से भी विमान आम लोगों की पहली पसंद हैं. ये हादसा इस विमान के इतिहास के पहला इतना बड़ा हादसा है. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया है कि दो लोग जिंदा पाए गए हैं और उन्हें मलबे से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया है.

एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि विमान के पिछले वाले हिस्से से लोगों को बचाने का काम किया गया है. साउथ कोरिया की समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक विमान में सवार यात्रियों में से 173 दक्षिण कोरिया के थे और दो थाईलैंड के थे.

विमान क्रैश के पीछे कोई ठोस कारण का पता नहीं चला है. हालांकि समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक, दुर्घटना की वजह विमान का पक्षियों से टकराना नजर आ रही है. हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो में ये दावा किया जा रहा है कि विमान के लैंड होने से पहले उसका लैंडिग गियर पूरी तरह से नहीं खुला था और ये भी हादसे की मुमकिन वजह हो सकती है.

ये भी पढ़ें:

‘अतुल सुभाष ने नहीं किया सुसाइड, उसका मर्डर हुआ था’, एआई इंजीनियर की वकील ने किया बड़ा खुलासा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button