खेल

South Africa’s All Rounder Farhaan Behardien Retire From All Format Of Cricket He Announce It By A Twitter Post

Farhaan Behardien Retirement: साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर फरहान बेहरदीन (Farhaan Behardien) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया है. 27 दिसंबर यानी आज उन्होंने यह फैसला लिया. एक तरफ ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है, दूसरी तरफ अफ्रीकी ऑलराउंडर ने अपने संन्यास की घोषणा कर दी. हालांकि, फरहान बेहरदीन उस टेस्ट का हिस्सा नहीं थे. 39 वर्षीय फरहान बेहरदीन ने साउथ अफ्रीका के लिए 2012 में डेब्यू किया था. अब दस साल बाद उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. फरहान ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 2018 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. 

शेयर किया स्पेशल पोस्ट

फरहान बेहरदीन ने ट्वीटर पोस्ट के ज़रिए अपने संन्यास का ऐलान किया. इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि कैसे उनकी ज़िंदगी के 18 साल आए और चले गए. फरहान ने 2004 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. इन सालों में उन्होंने कुल 560 प्रोफेशनल मैच खेले, जिसमें 97 इंटरनेशनल मैच शामिल रहे और उन्होंने कुल 17 ट्रॉफी जीती. 

फरहान बेहरदीन ने कुल 4 वर्ल्ड कप खेले. वो 2012, 2014 और 2016 टी20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा रहे थे. इसके अलावा 2015 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में भी फरहान टीम में शामिल थे. वहीं उन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज़ में टीम की कमान संभाली थी. फरहान ने आखिरी बार 2018 में अफ्रीका की कप्तानी की थी. अपनी इस पोस्ट में उन्होंने आगे परिवार, दोस्तों, कोच और सपोर्ट स्टाफ सहित तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया. 

ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर

फरहान बेहरदीन ने साउथ अफ्रीके लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचो खेले. उन्होंने कुल 59 वनडे मैच खेलते हुए 30.68 की औसत से 1074 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 14 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल कुल 38 मैचों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 32.37 की औसत और 128.21 के स्ट्राइक रेट से 518 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 3 विकेट झटके हैं. 

ये भी पढ़ें…

AUS vs SA: एनरिक नॉर्खिया ने डेविड वॉर्नर को फेंकी इस साल की सबसे सबसे तेज़ गेंद? देखें वीडियो



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button