South African Corruption Investigator And Son Shot Dead In Johannesburg City

Johannesburg Crime News: दक्षिण अफ्रीका के सबसे बड़े और सबसे आधिक जनसंख्या वाले शहर जोहान्सबर्ग से एक हैरान कर देने वली घटना समने आई है. जहां भ्रष्टाचार के उच्चस्तरीय मामलों की जांच कर रहे एक अकाउंटेंट और उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
बीबीसी चैनल ने रविवार को बताया कि कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने इन दोनों पर पर शनिवार को हमला किया था. जब 50 वर्षीय क्लोएट मुरे अपने 28 वर्षीय बेटे थॉमस के साथ जोहान्सबर्ग में कार में जा रहे थे. इस हादसे ने पूरे शहर में हड़कंप मचा दी है.
रिश्वतखोरी मामले की कर रहे थे जांच
दक्षिण अफ्रीकी मीडिया ने बताया कि क्लोएट मुरे अपने सफेद टोयोटा प्राडो से बेटे के साथ प्रिटोरिया स्थित अपने घर की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में उनके ऊपर कुछ लोगों ने बंदूकों से हमला कर दिया. इस हमले में उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मुरे को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों में उनका इलाज किया लेकिन थोड़ी देर बाद में उनकी मौत हो गई.
सूत्रों से पता चला है कि 50 वर्षीय मुरे कई सरकारी अनुबंध घोटालों में फंसी कंपनी बोसासा के परिसमापक थे. साथ ही उन्होंने धनी गुप्ता बंधुओं से जुड़ी फर्मो के लिए परिसमापक के रूप में भी काम किया, जिसपे रिश्वतखोरी के आरोप लगे है. हलांकि वो ईस बात से इनकार करते आए हैं.
पुलिस कर रही जांच
बीबीसी के अनुसार, पुलिस ने कहा कि वे इस हादसे से जूड़ी हर पहलुओं को देखेंगे. इसके साथ ही वह जांच करेंगे कि क्या मुरे की हत्या और भ्रष्टाचार की इन जांचों के बीच कोई संबंध है. उन्होंने कहा कि एक अदालत के ओर से नियुक्त कंपनी परिसमापक के रूप में मरे का काम फर्मो के खातों की जांच करना था. उन कंपनियों में से एक बोसासा थी, जो जेल सेवाओं में विशेषज्ञता रखने वाला एक सरकारी ठेकेदार था. फिलहाल पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.