खेल

South Africa Captain Temba Bavuma Reaction On SA Vs PAK World Cup 2023 Latest Sports News

Temba Bavuma Reaction: साउथ अफ्रीका ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया. साउथ अफ्रीका के सामने मुकाबला जीतने के लिए 271 रनों का लक्ष्य था. इस टीम ने 47.2 ओवर में 9 विकेट पर 271 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राहें बेहद मुश्किल हो गई है. वहीं, पाकिस्तान को हराने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. बहरहाल, इस मैच के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावूमा ने अपनी बात रखी.

‘यह काफी रोमांचक मुकाबला था, अगर आप साउथ अफ्रीकी फैन हैं तो आप खुश होंगे’

इस जीत के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावूमा ने कहा कि हम बेहद खुश हैं. खासकर, शम्सी को सब शाबासी दे रहे हैं. यह काफी रोमांचक मुकाबला था, अगर आप साउथ अफ्रीकी फैन हैं तो आप खुश होंगे. उन्होंने कहा कि हम रनों का पीछा करते वक्त दबाव में थे. आपको दबाव के हालात के लिए उस तरह के खिलाड़ी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि जब हमारी टीम पहले बल्लेबाजी की तो शानदार खेल दिखाया, लेकिन रनों का पीछा करते वक्त हमारे खिलाड़ी उतने सहज नहीं थे. खासकर, हमारे बल्लेबाजों को काफी काम करना होगा.

टेंबा बावूमा ने कगीसो रबाडा की फिटनेस पर क्या कहा?

इसके अलावा टेंबा बावूमा ने कगीसो रबाडा की फिटनेस पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अब कगीसो रबाडा फिट हैं. वह लोअर बैक की समस्या से जूझ रहे थे. इस कारण हम उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले आराम देना चाहते थे. तबरेश शम्सी ने शानदार खेल का नजारा पेश किया. इस खिलाड़ी ने पहले गेंदबाजी में अपना योगदान दिया. इसके बाद अहम मौके पर बल्लेबाजी में अहम रन बनाए. बहरहाल, इस जीत के बाद साउथ अफ्रीका के 6 मैचों में 10 प्वॉइंट्स हो गए हैं. साउथ अफ्रीकी टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो गई है.

ये भी पढ़ें-

SA vs PAK: पाकिस्तान ने लगाया हार का चौका, रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने बाबर सेना को 1 विकेट से दी पटखनी

IND vs AUS T20: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, वर्ल्ड के बाद अब भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुआ यह कंगारू खिलाड़ी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button