मनोरंजन

Sourav Ganguly affair with Nagma wife children love life unknown facts

Nagma and Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने कई सालों पहले क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. सौरव गांगुली को ‘बंगाल का टाइगर’ या ‘दादा’ नाम से भी लोग बुलाते थे. युवावस्था में उनका एक रौब रहा करता था. सौरव गांगुली क्रिकेट के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते थे. 

सौरव गांगुली इस साल अपना 52वां बर्थडे मनाएंगे. इसी मौके पर चलिए आपको उनके अफेयर का किस्सा सुनाते हैं. सौरव गांगुली का अफेयर एक्ट्रेस नगमा के साथ हुआ था और इसके बारे में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलकर जिक्र भी किया था.

सौरव गांगुली और नगमा का अफेयर 

साल 2018 में एक्ट्रेस नगमा ने एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने अपने औ सौरव गांगुली के रिश्ते पर खुलकर बात की थी. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, नगमा ने उस समय एक इंटरव्यू में कहा था, ‘हमारे बारे में उस सयम काफी कुछ कहा गया था लेकिन किसी ने भी इनकार नहीं किया. जब दोनों में से किसी ने भी इस रिलेशनशिप को लेकर मुंह नहीं खोला तो जिसके मन में आया वो लोगों ने कहा.’


नगमा ने इसमें आगे कहा था, ‘2000 में जब गांगुली टीम के कप्तान थे और टीम इंडिया की खराब परफॉर्मेंस से वो बहुत परेशान थे. इसका असर हमारे रिलेशन पर भी आया. बाकी चीजों के अलावा उनका किरयर भी दांव पर लगा था इसलिए किसी ना किसी को अलग होना था. ऐसे में मैंने भी करियर पर फोकस करना सही समझा.’

नगमा ने आगे बताया, ‘उनके घर में हमारे बारे में पता चल गया था. टीम इंडिया की खराब परफॉर्मेंस से लोग गुस्सा गांगुली पर निकालते थे. ऐसे में हमारा ब्रेकअप होना ही सही था और हम आपसी सहमति से अलग हो गए थे.’ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सौरव गांगुली नगमा से शादी करना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने पहली शादी तोड़ने तक का मन बना लिया था लेकिन बाद में सब ठीक हो गया था और नगमा से गांगुली के रास्ते अलग हो गए.


सौरव गांगुली का फैमिली बैकग्राउंड

8 जुलाई 1972 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सौरव गांगुली का जन्म हुआ था. सौरव चंदीदास और निरुपा गांगुली के छोटे बेटे हैं. चंदीदास गांगुली का बिजनेस है और वो कोलकाता के रईस बिजनेसमैन में से एक थे. गांगुली का बचपन का राजकुमार जैसा बीता और इसलिए उनका निकनेम ‘महाराज’ हुआ करता था. गांगुली की पढ़ाई कोलकाता के सेंट जेवियर कॉलेजिएट स्कूल से हुई और बाद में उन्होंने कॉमर्स विषय में ग्रेजुएट भी किया. सौरव गांगुली ने साल 1997 में दोना गांगुली के साथ शादी की थी जिनसे उन्हें एक बेटी सना गांगुली है. 

यह भी पढ़ें: Bol Bachchan की रिलीज को 12 साल पूरे, अभिषेक-अजय की इस कॉमेडी फिल्म ने की थी जबरदस्त कमाई, जानें फिल्म से जुड़ी अनसुनी बातें



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button