खेल

Happy Birthday MS Dhoni Here Know Captain Cool Net Worth And Property Latest Sports News

MS Dhoni Net Worth And Property: पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी 42 बरस के हो चुके हैं. शुक्रवार को कैप्टन कूल ने अपना 43वां जन्मदिन मनाया. महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने वनडे और टी20 वर्ल्ड कप के अलावा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती. साथ ही महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में नंबर-1 बनी. अब महेन्द्र सिंह धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. हालांकि, वह अब भी आईपीएल में खेल रहे हैं. महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम किया. लेकिन क्या आप हिंन्दुस्तान के सबसे कामयाब कप्तानों में शुमार महेन्द्र सिंह धोनी की प्रॉपर्टी के बारे में जानते हैं?

महेन्द्र सिंह धोनी की नेट वर्थ और प्रॉपर्टी कितनी है?

महेन्द्र सिंह धोनी की नेट वर्थ और प्रॉपर्टी के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, कैप्टन कूल की नेट वर्थ 1040 करोड़ रूपए है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि महेन्द्र सिंह धोनी क्रिकेट के अलावा कहां से कमाई करते हैं? आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ महेन्द्र सिंह धोनी का सलाना करार 12 करोड़ रूपए का है. इसके अलावा वह कई मशहूर कंपनियों का विज्ञापन करते हैं. महेन्द्र सिंह धोनी के इंस्टाग्राम पर 44 मिलियन फॉलोअर्स है. जबकि ट्विटर पर माही के चाहने वालों की तादाद तकरीबन 8.6 मिलियन है. साथ ही रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट से कैप्टन कूल सलाना करोड़ों रूपए की कमाई करते हैं.

इन विज्ञापनों से करोड़ों कमाते हैं कैप्टन कूल…

महेन्द्र सिंह धोनी का देहरादून में शानदार लग्जरी घर है. माही के बाइक कलेक्शन की बात करें तो तकरीबन हर बड़ी कंपनी की लग्जरी बाइक है. इसके अलावा महेन्द्र सिंह धोनी के पास मर्सिडीज समेत कई लग्जरी गाड़ियां हैं. साथ ही कैप्टन कूल जियो सिनेमा, अनएकेडमी, ओप्पो, रीबूक और लावा जैसी कई बड़ी कंपनियों का विज्ञापन करते हैं. इन विज्ञापनों से महेन्द्र सिंह धोनी करोड़ों रूपए की कमाई करते हैं. इस तरह माही मैदान के अलावा मैदान के बाहर भी खासे कामयाब हैं.

ये भी पढ़ें-

IND vs AFG: भारत-अफगानिस्तान वनडे सीरीज पर जय शाह ने दी बड़ी जानकारी, जानिए अब कब खेली जाएगी

IND vs WI: पहले टेस्ट के लिए डोमिनिका पहुंची टीम इंडिया, एयरपोर्ट पर विराट-ईशान का दिखा दिलचस्प अंदाज



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button