Sonu Nigam On Rana Ayyub: सोनू निगम ने राणा अय्यूब के कपड़ों को लेकर कसा तंज, मुस्लिम समुदाय के लिए बताया खतरा

<p style="text-align: justify;"><strong>Sonu Nigam On Rana Ayyub:</strong> सोनू निगम ने पत्रकार राणा अय्यूब के कपड़ों पर निशाना साधा है. सिंगर सोनू निगम अक्सर अपने ट्वीट्स के जरिए विवादों में आ जाते हैं. अब एक फिर उन्होंने पत्रकार के कपड़ों पर टिप्पणी कर नए विवाद को जन्म दे दिया है. सोनू निगम ने एक तस्वीर के साथ पोस्ट शेयर की. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि कुछ लोग खुद आगे बढ़ जाते हैं लेकिन अन्य लोगों को भ्रमित करते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">इतना ही नहीं सोनू निगम ने राणा अय्यूब को मुस्लिम समुदाय के लिए खतरा तक बता दिया. उन्होंने कहा कि वो स्कूल कॉलेज की बच्चियों को भ्रमित कर उनकी तरक्की में अड़चन पैदा कर रही हैं. सोनू निगम ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें राणा अय्यूब एक स्कूटी पर बैठी नजर आ रही हैं. इसमें वो एक नीले रंग का स्लीवलैस टॉप और शॉर्ट पहने नजर आ रही हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”खुद अपना नहीं है कपड़ों का कोई भी हिसाब, लेकिन स्कूल-कॉलेज की बच्चियों के लिए हिज़ाब! राना आयूब जैसे मुसलमानों से मुस्लिम समुदाय को अधिक खतरा है. खुद तो तरक्की की सीढ़ी चढ़ जाते हैं लेकिन समाज को सिर्फ भटकाने का काम करते हैं.”</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="hi">खुद अपना नहीं है कपड़ों का कोई भी हिसाब,<br />लेकिन स्कूल-कॉलेज की बच्चियों के लिए हिज़ाब!<br /><br />राना आयूब जैसे मुसलमानों से मुस्लिम समुदाय को अधिक खतरा है। खुद तो तरक्की की सीढ़ी चढ़ जाते हैं लेकिन समाज को सिर्फ भटकाने का काम करते हैं। <a href="https://t.co/jsys5Bcgq6">pic.twitter.com/jsys5Bcgq6</a></p>
— Sonu Nigam (@SonuNigamSingh) <a href="https://twitter.com/SonuNigamSingh/status/1627523799968284672?ref_src=twsrc%5Etfw">February 20, 2023</a></blockquote>
<p><strong>
<script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script>
</strong></p>
<p><strong>सोनू निगम पर हुआ था हमला</strong></p>
<p>हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें सोनू निगम एयरपोर्ट की तरफ जाते हुए नजर आ रहे हैं. सोनू निगम काम के सिलसिले में शहर से बाहर जा रहे थे, तभी पैपराजी ने उन्हें कैप्चर कर लिया. इस दौरान सोनू निगम का मूड काफी शांत था. ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि अब वे कैसे हैं, इस पर सोनू निगम ने थम्स अप करते हुए बताया कि वे अब ठीक हैं. इशारा करते हुए सोनू निगम ने कहा- ‘ऑल ओके…'</p>
<p>इस मामले को लेकर सोनू निगम ने बताया था, ‘कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद जब मैं स्टेज से वापस नीचे आ रहा था तो स्वप्निल प्रकाश ने मुझे जकड़ लिया. इसके बाद उसने हरि और रब्बानी को धक्का मारा, ये दोनों मुझे बचाने आगे आ रहे थे. तभी मैं सीढ़ियों से गिर पड़ा. मैंने इस मामले में अपनी शिकायत दर्ज कराई है ताकि लोग जबरन सेल्फी लेने के बारे में पहले सोचें.'</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें- <a href="https://www.toplivenews.in/entertainment/bollywood/sharmila-tagore-on-staying-away-from-saif-and-soha-ali-khan-after-their-wedding-2340093">बेटे Saif Ali Khan के साथ न रहने पर Sharmila Tagore ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मां को फॉर ग्रांटेड लेते हैं…</a></strong></p>