sonakshi sinha vidai photos poonam sinha cried shatrughan sinha get emotional also

Sonakshi Sinha Vidai Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने बीते माह एक्टर जहीर इकबाल से शादी रचाई थी. दोनों कलाकारों ने धर्म की दीवार तोड़ते हुए अपने प्यार को तरजीह दी. इस कपल ने 23 जून को मुंबई के बांद्रा में सोनाक्षी के घर पर कोर्ट मैरिज की थी.
सोनाक्षी और जहीर ने शादी के बाद इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट की थी. शादी के बाद से दोनों शादी से जुड़ी कोई न कोई पोस्ट कर रहे हैं. वहीं सोनाक्षी ने अब रविवार, 7 जुलाई को अपनी विदाई के पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसमें वे और उनके माता-पिता इमोशनल नजर आ रहे हैं.
रो पड़ी मां पूनम सिन्हा
सोनाक्षी की विदाई के समय उनकी मां पूनम सिन्हा काफी इमोशनल हो गई थीं. पूनम ने इस दौरान सोनाक्षी को टाइट हग किया. सोनाक्षी ने संडे को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से विदाई के पलों की चार तस्वीरें पोस्ट की. पहली तस्वीर में वे मां को गले लगाती हुई नजर आ रही हैं.
सोनाक्षी ने थामा पिता का हाथ
दूसरी तस्वीर भी बेहद खास है. इसमें सोनाक्षी अपने पिता और बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने साथ नजर आ रही हैं. दोनों ने एक दूसरे का हाथ थाम रखा है. दोनों की आंखे झुकी हुई है. पिता से दूर होने का गम सोनाक्षी के चेहरे पर साफ नजर आ रहा है.
मां-पिता दोनों को साथ लगाया गले
सोनाक्षी ने आगे दो और तस्वीरें पोस्ट की है. तीसरी तस्वीर में उन्होंने मां को गले लगाया. जबकि चौथी और आखिरी फोटो में सोनाक्षी अपनी मां और पिता दोनों को एक साथ गले लगा रही हैं. माता-पिता के गले लगने के बाद एक्ट्रेस की विदाई हुई. एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों के साथ खास कैप्शन भी दिया.
उन्होंने लिखा है कि, ‘शादी में जब मां को पता चला कि मैं घर से बाहर जा रही हूं तो वह रोने लगीं, मैंने उनसे कहा- मां, चिंता मत करो… जुहू से बांद्रा केवल 25 मिनट की दूरी पर है. आज उनकी थोड़ी ज्यादा याद आ रही है, इसलिए मैं अपने आप से यही बात कह रही हूं. उम्मीद है कि घर पर रविवार को सिंधी कढ़ी बनी होगी…जल्द ही मिलते हैं…जूम जूम जूम.’
फैंस ने किया रिएक्ट
सोनाक्षी सिन्हा की विदाई की तस्वीरों को सेलेब्स ने भी पसंद किया है. जबकि इस पर नेटिजंस के भी खूब रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, ‘लव यू सोना (सोनाक्षी). मां और पिता के लिए प्यारे पल.’ वहीं एक यूजर ने सोनाक्षी और जहीर इकबाल को अब तक का बेस्ट कपल बताया.
एक यूजर ने कमेंट किया कि, ‘चाहे कोई मां बाप कितने भी गरीब हो या अमीर हो. एक ना एक दिन उनकी बेटी विदा होकर अपना घर छोड़कर दूसरे घर जाती ही है.’ वहीं सिंगर राशि सूद ने लिखा है कि, ‘हमारा एक हिस्सा अब भी वहां उनके साथ रहता है.’