मनोरंजन

Sonakshi Sinha honeymoon round 2 in philippines waiting for husband zaheer Iqbal | बिना पति के हनीमून राउंड 2 पर पहुंचीं Sonakshi Sinha, पोस्ट कर लिखा

Sonakshi Sinha Honeymoon Round 2: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा पिछले कुछ समय से खबरों में हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने 23 जून को जहीर इकबाल के साथ रजिस्टर मैरिज की. उनकी शादी प्राइवेट सेरेमनी में हुई. इसके बाद उन्होंने ग्रैंड रिसेप्शन दिया था. सोनाक्षी अपनी शादीशुदा जिंदगी को काफी एंजॉय कर रही हैं. शादी के बाद एक्ट्रेस हनीमून पर गई थीं. उन्होंने पूलसाइड फोटो शेयर की थी. 

दूसरे हनीमून पर हैं सोनाक्षी
अब एक्ट्रेस हनीमून राउंड 2 पर हैं. वो फिलीपीन में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि वो हनीमून पर अभी अकेले हैं. सोनाक्षी ने स्वीमिंग पूल की फोटो शेयर कर लिखा- हनीमून राउंड 2. अब जहीर इकबाल का इंतजार कर रही हूं क्योंकि हमें अलग-अलग फ्लाइट लेनी पड़ी. इसके जवाब में जहीर इकबाल ने लिखा- दीवाना रास्ते में है बेबी.


बिना पति के हनीमून राउंड 2 पर पहुंचीं Sonakshi Sinha, पोस्ट कर लिखा- जहीर का इंतजार कर रही हूं
बिना पति के हनीमून राउंड 2 पर पहुंचीं Sonakshi Sinha, पोस्ट कर लिखा- जहीर का इंतजार कर रही हूं

सोनाक्षी और जहीर ने 7 साल तक किया डेट

बता दें कि सोनाक्षी और जहीर ने 7 साल तक डेट किया था. लॉन्ग रिलेशनशिप के बाद उन्होंने अपने घर में रजिस्टर मैरिज की. उनकी शादी काफी खबरों में रही थी क्योंकि जब उनकी शादी की खबरें चर्चा में आई थीं तो शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता हैं. उन्हें सिर्फ उतना ही पता है जितना उन्होंने न्यूज में पढ़ा है. इसके बाद से ये अंदाजा लगाया गया कि शत्रुघ्न सोनाक्षी की शादी से खुश नहीं हैं. हालांकि, फिर बाद में शत्रुघ्न ने बेटी की शादी अटेंड की और उनका कन्यादान भी किया. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. 

इस फिल्म में दिखीं सोनाक्षी सिन्हा

वर्क फ्रंट पर सोनाक्षी की हॉरर-कॉमोडी फिल्म Kakuda 11 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. इस फिल्म को मुंज्या फेम आदित्य सरपोतदार ने डायरेक्ट किया था. रितेश देशमुख और साकीब सलीम इस फिल्म का हिस्सा थे.

ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार के लिए दीवानगी की इस हद तक पहुंच गई थीं इस साउथ सुपरस्टार की पत्नी!

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button