Social Media Reaction On Umpire Decision In BBL Match Between Sydney Sixers And Melbourne Stars | BBL में खराब अंपायरिंग पर भड़के फैंस, कहा

Sydney Sixers vs Melbourne Stars, Viral Photo: आज बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के सामने मेलबर्न स्टार्स की टीम थी. सिडनी सिक्सर्स मैच जीतने के लिए आखिरी 3 गेंदों पर 2 रनों की दरकार थी, लेकिन इसके बाद बड़ा ड्रामा हुआ. दरअसल, सिडनी सिक्सर्स के बल्लेबाज जॉर्डन सिल्क को खराब अंपायरिंग की वजह से पवैलियन लौटना पड़ा. सिडनी सिक्सर्स के बल्लेबाज जॉर्डन सिल्क के खिलाफ मेलबर्न स्टार्स के कप्तान एडम जंपा ने रिव्यू लिया. इस रिव्यू में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बैट और बॉल ठीक-ठाक गेप है, लेकिन स्निकोमीटर में स्पाइक दिखा.
फैंस बोले- बिग बैश लीग में अंपायरिंग के नाम पर मजाक
सिडनी सिक्सर्स के बल्लेबाज जॉर्डन सिल्क के बैट और बॉल के बीच गेप होने के बावजूद स्निकोमीटर में स्पाइक के कारण पवैलियन लौटना पड़ा. जिसके बाद बल्लेबाज को भरोसा नहीं हुआ. दरअसल, जॉर्डन सिल्क को थर्ड अंपायर ने आउट करार दिया. बहरहाल, सोशल मीडिया पर फैंस अंपायर के फैसले के खिलाफ भड़क गए. सोशल मीडिया फैंस बिग बैश में घटिया अंपायरिंग पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. फैंस का कहना है कि बिग बैश लीग में अंपायरिंग के नाम पर मजाक चल रहा है. वहीं, इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा और कीवी ऑलराउंडर जिम्मी नीशम ने ट्वीट किया है.
Why have the technology if it’s not used correctly?
![]()
“I’m not sure how they’ve come up with that (given out)” says Jordan Silk. pic.twitter.com/Kp66DWlhO3
— Henry Moeran (@henrymoeranBBC) January 6, 2023
How is it given out by the third umpire?? At the time of spike, the ball is 6 inches away from the bat. Left of screen. #BBL12 pic.twitter.com/RYrEDBWVYz
— Aakash Chopra (@cricketaakash) January 6, 2023
I think everyone should concentrate less on big bash umpiring errors and more on the fact that every player who’s said a naughty word on field this season has been appropriately fined, and really, if we’re honest, that’s what matters.
— Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) January 6, 2023
@BBL how do the commentators think Jordan silk is complaining about the wide when he clearly didn’t hit the ball pic.twitter.com/NHWKk77ZkE
— Julien Stoldt (@Jcstoldt) January 6, 2023
How is this out? There’s a spike, but check out the gap between bat and ball in the left frame. That’s what Jordan Silk was questioning, surely. #bbl #jordansilk #bigbashleague @jcsilk14 pic.twitter.com/ZFlwdKUHpo
— D. (follow me back) (@DJustLurking) January 6, 2023
Here’s the image. Check the image on the left and tell me how that’s out? Jordan Silk made the same point in the interview. Below average stuff from the comms & 3rd umpire to not even see this.
I would have lost it if I was in the Sixers’ dugout. pic.twitter.com/bhc69u2o6W
— Jeet Vachharajani🏏 (@Jeetv27) January 6, 2023
Cricket Australia/the BBL will be thanking their lucky stars that the Sixers got the win after all that, because the uproar from such an embarrassing umpiring decision like that would’ve been huge #BBL12
— Ella 🦅🦅 (@ellapk3) January 6, 2023
@BBL is a blot on umpiring standard https://t.co/lzxZN6nKLd
— Mr. A🏏 (@cricdrugs) January 6, 2023
The umpiring in big bash league is a joke.#bigbash #BBL
— The Betting Ranger (@cardsbetsguru) January 6, 2023
सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न स्टार्स को हराया
वहीं, इस मैच की बात करें तो सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न स्टार्स को 6 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 173 रन बनाए. इस तरह सिडनी सिक्सर्स को जीत के लिए 20 ओवर में 174 रनों का लक्ष्य मिला था. सिडनी सिक्सर्स ने 19.5 ओवर में 176 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया, लेकिन जॉर्डन सिल्क का आउट होना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. बहरहाल, इस मैच में सिडनी सिक्सर्स के बल्लेबाज जेम्स विन्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जेम्स विन्स ने 59 गेंदों पर नाबाद 91 रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ें-
IND Vs AUS: भारत के खिलाड़ी ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलियाई टीम, इन बड़े खिलाड़ियों को मिलेगी जगह