Union Minister Ashwini Kumar Choubey Car Involved In Accident In Bihar

Ashwini Kumar Choubey Accident: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे रविवार (15 जनवरी) को एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए. बिहार के बक्सर से पटना लौटते समय केंद्रीय मंत्री के काफिले में शामिल पुलिस की एक कार पलट गई. इसके ठीक पीछे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की कार थी. हालांकि, ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना टल गई. घायल पुलिसकर्मियों को केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे अस्पताल लेकर गए. इस हादसे में चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने खुद ट्वीट करके इस हादसे के बारे में जानकारी दी. उन्होंने हादसे की वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि, “बक्सर से पटना जाने के क्रम में डुमराव के मठीला-नारायणपुर पथ के सड़की पुल के नहर में काफिले में चल रही क़ोरानसराय थाने की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है.”
घायलों को अस्पताल ले गए केंद्रीय मंत्री
उन्होंने आगे लिखा कि, “प्रभु श्रीराम की कृपा से सभी कुशल हैं. घायल पुलिसकर्मियों एवं चालक को लेकर डुमराव सदर अस्पताल जा रहा हूं.” हाल ही में बिहार के बक्सर में गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के काफिले को रोक दिया था. दरअसल बीते गुरुवार को केंद्रीय मंत्री चौबे विरोध-प्रभावित बक्सर पहुंचे थे, जहां उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. लोग उनकी कार के पास जमा हो गए और उनके खिलाफ नारेबाजी की थी.
बक्सर से पटना जाने के क्रम में डुमराव के मठीला-नारायणपुर पथ के सड़की पुल के नहर में कारकेड में चल रही क़ोरानसराय थाने की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। प्रभु श्रीराम की कृपा से सभी कुशल हैं। घायल पुलिसकर्मियों एवं चालक को लेकर डुमराव सदर अस्पताल जा रहा हूं। pic.twitter.com/ybTVi6jn5v
— Ashwini Kr. Choubey (@AshwiniKChoubey) January 15, 2023
नीतीश सरकार पर साधा था निशाना
इस विरोध से कुछ घंटे पहले उन्होंने किसानों पर पुलिस लाठीचार्ज को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री और उनके डिप्टी कह रहे हैं कि उन्हें बक्सर में किसानों पर लाठीचार्ज की घटना के बारे में पता नहीं है. फिर सरकार कौन चला रहा है? एक भूत या प्रेस? हम तब तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक किसानों को न्याय नहीं मिलता. जो पुलिसकर्मी इसमें शामिल हैं उनको बर्खास्त किया जाना चाहिए.
बिहार के बक्सर में थर्मल पावर प्लांट के लिए भूमि अधिग्रहण के मुआवजे को लेकर किसानों का विरोध बुधवार को हिंसक हो गया था. पावर प्लांट के लिए अधिग्रहित की जा रही अपनी जमीन के बेहतर दाम की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने एक पुलिस दल पर हमला किया और एक वाहन में आग लगा दी. पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की थी.
ये भी पढ़ें-