Sky Force Box Office Collection day 9 akshay kumar veer pahariya sky force second saturday india net collection

Sky Force Box Office Collection Day 9: अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज किया गया था. 24 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार को बहुत दिनों बाद खुशी की खबर सुनने का मौका दिया है.
फिल्म का रिलीज हुए आज 9 दिन पूरे हो चुके हैं और फिल्म की आज की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है और फिल्म का टोटल कलेक्शन कितना हो चुका है.
स्काई फोर्स का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म को मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है. इस प्रोडक्शन हाउस के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर फिल्म की कमाई से जुड़े 8 दिन के आंकड़े पेश किए गए हैं. इसके मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 15.30 करोड़, दूसरे दिन 26.30 करोड़, तीसरे दिन 31.60 करोड़ और चौथे दिन 8.10 करोड़ रुपये कमाकर 4 दिन में ही 81.30 करोड़ रुपये कमा लिए थे.
वहीं प्रोडक्शन हाउस ने आज ही एक और डेटा शेयर कर बताया है कि अक्षय की स्काईफोर्स ने 8 दिनों में 104.3 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म की आज की कमाई से जुड़ा डेटा हमने बॉक्स ऑफिस का डेटा रखने वाली वेबसाइट सैक्निल्क से लिया है जिसके मुताबिक, फिल्म ने आज 4:05 बजे तक 1.24 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म का टोटल कलेक्शन 105.54 करोड़ रुपये हो चुका है. हालांकि. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें फेरबदल हो सकता है.
बजट का कितना हिस्सा निकाल चुका ही स्काई फोर्स
रिपोर्ट्स की मानें तो स्काई फोर्स को 160 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है. फिल्म की अब तक की कमाई का अगर प्रतिशत निकालें तो ये बजट का 70 प्रतिशत के आसपास जाकर बैठता है. आज से वीकेंड शुरू हो रहा है, तो हो सकता है कि फिल्म की कमाई में कुछ इजाफा हो और फिल्म बाकी का 30 प्रतिशत निकालने के करीब पहुंच जाए.
स्काई फोर्स की स्टार कास्ट और डायरेक्शन
1965 के भारत-पाक युद्ध से जुड़ी एक घटना पर बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, डायना पैंटी और सारा अली खान हैं. फिल्म का संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने किया है.