खेल

Sisanda Magala Replace CSK’s Kyle Jamieson For IPL 2023 Had Good Stats In Stats In SA20 Know Details

Sisanda Magala Stats: आईपीएल 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में सिसांदा मगाला के रूप में बड़ा बदलाव देखने को मिला. टीम में चोटिल काइल जैमिसन की जगह उन्हें शामिल किया गया. न्यूज़ीलैंड से ताल्लुक रखने वाले काइल जैमिसन लंबे वक़्त से चोटिल चल रहे थे. ऐसे में आईपीएल को करीब आता देख सीएसके ने उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के स्टार बॉलर सिसांदा मगाला को अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है. सिसांदा मगाला ने हाल ही में हुई एसए20 लीग में शानदार प्रदर्शन किया था. 

एसए20 में ऐसा रहा था सिसांदा मगाला का प्रदर्शन

हाल ही में खेले गए एस20 में सिसांदा मगाला सनराजर्स ईस्टर्न कैप का हिस्सा थे. उन्होंने लीग में टीम के लिए कुल 12 मैच खेले थे, जिसमें गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 24 की औसत से 14 विकेट चटकाए थे. ऐसे में वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छे साबित हो सकते हैं. 

साउथ अफ्रीका के लिए खेलते हैं वनडे और टी20 इंटरनेशनल

सिसांदा मगाला ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू अप्रैल 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेलते हुए किया था. उन्होंने अब तक साउथ अफ्रीका के लिए कुल 5 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में गेंदबाज़ी कराते हुए उन्होंने 42.50 की औसत से 6 विकेट अपने नाम किए हैं और टी20 इंटरनेशनल में 46 की औसत से 3 विकेट झटके हैं. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच फरवरी 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. 

टी20 में रखते अच्छा अनुभव

बता दें कि सिसांदा मगाला ने आईपीएल 2023 के लिए अपने बेस प्राइज़ 50 लाख रुपए की कीमत पर चेन्नई सुपर किंग्स का दामन थामा है. सिसांदा मगाला टी20 के काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक अपने करियर में कुल 127 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें गेंदबाज़ी करते हुए 23.95 की औसत से 136 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8 की रही है. 

 

ये भी पढ़ें…

Cricket News: क्रिकेट खेलते हुए खिलाड़ी की हो गई मौत, पिछले डेढ़ महीने में खेल के दौरान गई 8 की जान

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button