Singham Again Ajay Devgn Kajol celebrated Diwali 2024 with children see pictures here


अजय देवगन और काजोल ने दिवाली अपनी फैमिली के साथ सेलिब्रेट की. जिसकी फोटोज अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.

इन तस्वीरों में अजय औऱ काजोल अपने बच्चों और फैमिली के साथ नजर आ रहे हैं. अजय ने अपने बेटे और बेटी न्यासा के साथ ट्विनिंग भी की है.

काजोल ने दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए बेहद खास कैप्शन लिखा. एक्ट्रेस ने लिखा कि, ‘दिवाली हमारी नोक-झोंक के बिना अधूरी है..’

वहीं दो फोटोज में काजोल अपने लाडले बेटे युग देवगन के साथ भी पोज देती हुई नजर आई हैं.

इन तस्वीरों में दोनों की प्यार भरी नोक-झोंक देखने को मिल रही हैं. वहीं फैंस अब काजोल की इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल की फिल्म ‘दो पत्ती’ हाल ही में रिलीज हुई है. जिसमें वो कृति सेनन संग नजर आई.

वहीं अजय देवगन ‘सिंघम अगेन’ को लेकर चर्चा में हैं. जिसमें उनके साथ करीना कपूर, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जैसे स्टार्स भी अहम किरदारों में हैं.
Published at : 02 Nov 2024 05:46 PM (IST)