खेल

Since 2017 Indian Star All Rounder Ravindra Jadeja Performed Badly It Will Difficult For Him To Find Place In Indian Team

Ravindra Jadeja in ODI: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) वनडे क्रिकेट में बीते पांच सालों से लगातार खराब प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन दिनों वो अपनी चोट के चलते टीम से बाहर हैं. जडेजा अगस्त-सितंबर, 2022 में खेले गए एशिया कप में चोटिल हुए थे, तब से लेकर अब तक वो टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं. वहीं 2017 से उनके गेंद और बल्ले से काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला है. न तो उन्होंने बल्ले से बड़ी पारियां खेली और न ही गेंदबाज़ी में उनका परफॉर्मेंस दर्शनीय रहा है. 

वनडे में 2017 से ऐसा रहा प्रदर्शन

2017 से जडेजा ने भारत के लिए कुल 27 वनडे पारियों में बल्लेबाज़ी की है, जिसमें उन्होंने 33.22 की औसत से 598 रन बनाए हैं. इसमें उनका औसत 92 का रहा है. वही जब से उन्होंने कुल 44 पारियों में गेंदबाज़ी कराई है. इसमें उन्होंने 47.19 की औसत से 42 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 5.04 की रही है. गेंदबाज़ी में उनके यह आंकड़े चिंता पैदा करने वाले हैं, क्योंकि 2017 से जड़ेजा के अलावा चार गेंदबाज़ों का ही वनडे में 40 से ज़्यादा का औसत रहा है. ऐसे में उनका 47.19 का यह औसत वापसी के बाद टीम के लिए मुसीबत बन सकता है. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में जडेजा को टीम में जगह मिलना मुश्किल दिखाई दे रहा है. 

अक्षर हो सकते हैं अच्छे रिप्लेसमेंट

news reels

गौरतलब है कि इन दिनों भारतीय टीम रवींद्र जडेजा के स्थान पर खेलने वाले स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल जडेजा के परफेक्ट रिप्लेसमेंट हो सकते हैं. जडेजा के चोटिल होने के बाद से अक्षर को कई मौकों पर टीम का हिस्सा बनाया गया है और इन मौकों पर उन्होंने शानदार प्ररफॉर्मेंस से सभी की दिल भी जीता है. बीते कुछ वक़्त में अक्षर ने सीमित ओवरों की क्रिकेट में गेंदबाज़ी के अलावा बल्लेबाज़ी में भी खासा योगदान दिया है. श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज़ के दूसरे मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश किया था. 

 

 

ये भी पढ़ें…

IND Vs AUS: भारत के खिलाड़ी ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलियाई टीम, इन बड़े खिलाड़ियों को मिलेगी जगह

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button