Sikandar X Twitter Review Salman Khan Rashmika Mandanna Film fans praised on Social Media | Sikandar X Review: सलमान खान की एंट्री पर बजी सीटियां, गानों पर झूमे लोग, ‘सिकंदर’ के दीवाने हुए फैंस, बोले

Sikandar X Review: सलमान खान ने ईद के मौके पर ‘सिकंदर’ के साथ कमबैक किया है. ऐसे में भाईजान की फिल्म का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. सुबह से ही थिएटर्स में ‘सिंकदर’ देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ी हुई है. वहीं अब सोशल मीडिया पर थिएटर्स के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं जिनमें सलमान खान की एंट्री पर सीटियां और तालियां बजती हुई सुनाई दे रही हैं. वहीं फिल्म के गानों पर भी थिएटर्स में लोग खूब नाचते दिखे हैं. इन सबके बीच फिल्म का रिव्यू भी सोशल मीडिया पर आना शुरू हो गया है. चलिए जानते हैं लोगों को कैसी लगी सलमान खान की ‘सिकंदर’?
‘सिकंदर’ लोगों को कैसी लगी?
पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर ‘सिकंदर’ का निर्देशन ए आर मुरुगादॉस ने किया है और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना ने भी लीड रोल प्ले किया है. इस मूवी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वहीं अब जब ये सिनेमाघरों मे रिलीज हो गई है तो इसे दर्शको से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. ‘सिकंदर’ में सलमान खान की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है और लोग इसे ब्लॉकबस्टर फिल्म बता रहे हैं. एक एक्स यूजर ने फिल्म में सलमान खान की एंट्री की तारीफ करते हुए लिखा, ‘सिकंदर फिल्म में मेगास्टार सलमान खान के एंट्री सीन पर भीड़ क्रेजी हो गई. थिएटर स्टेडियम में बदल गया.’
Crowd goes crazy on Megastar #SalmanKhan entry scene in #Sikandar movie.
Theatre Turn Into Stadium 🔥🔥🔥 @BeingSalmanKhan #SalmanKhan #SikandarReview #Sikandar pic.twitter.com/ytTrI7CQaO
— Filmy_Duniya (@FMovie82325) March 30, 2025
बजरंगी भाईजान के बाद सलमान खान की बेस्ट फिल्म
एक और ने लिखा, “सलमान खान की अब तक की बेस्ट एंट्री, बजरंगी भाईजान के बाद सिकंदर सलमान खान की बेस्ट फिल्म है, हां सुल्तान और TZH से भी बेहतर. इसे देखने के बाद मुझे भी रोना आता है, बहुत भावुक और एक्शन से भरपूर कई रोंगटे खड़े कर देने वाले पल.
Best ever entry for #SalmanKhan after ETT 🔥🔥🔥🔥🔥#Sikandar is the best #SalmanKhan film after Bajrangi Bhaijaan, Yes even better than Sultan and TZH.
Even I cry after Watching it,
Too emotional and Action packed
Many goosebump moments. pic.twitter.com/2lBRBRZyvp
— AS Rathore (@BeingRathoreSK) March 30, 2025
सिकंदर के गाने पर लंदन में थिएटर में झूमे फैंस
वहीं लंदन से एक एक्स यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें लोग थिएटर में सिकंदर के गाने पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं. यूजर ने कैप्शन में लिखा है, “अभी लंदन में सिकंदर देखी, और यह एक इनक्रेडिबल फिल्म और एक्सपीरियंस था!!बीइंग सलमान खान, एक्सीलेंट बीजीएम, इमेजरी और प्लॉट, एक्सीलेंट कास्ट, रश्मिका मंगाना के साथ,! पूरा सिनेमा उछल रहा था.”𓃵
Just watched #Sikandar in London, and it was an incredible film and experience!! @BeingSalmanKhan delivers a magnificent performance, supported by excellent BGM, imagery and plot! Excellent cast, including @iamRashmika! Whole cinema was bouncing #SikandarReview #SalmanKhan𓃵 pic.twitter.com/G9GQMoeeaf
— SD (@ShahidDharamsi) March 30, 2025
वहीं कई और ने भी फिल्म की खूब तारीफ की है और इसे पैसा वसूल और ब्लॉकबस्टर बताया है.
#SikandarReview
⭐⭐⭐⭐Mass entertainer og climax heartwarming story #SalmanaKhan acting mass level like never seen before
Bgm song too massy like #Jawan
Paisa wasool movie go watch first day first show only #Sikandar #Sikander pic.twitter.com/tTF0EMlFWi
— TALIB_KKR (@kya_karega_jani) March 30, 2025
@SK_SAQLAIN_ Sikandar Blockbuster ⭐⭐⭐⭐⭐#SikandarReview #Sikandar #SalmanKhan𓃵 @MZEESHANKHANIND pic.twitter.com/VRsVEVnzcS
— Sikandar 🔥 (@MZEESHANKHANIND) March 30, 2025
Just watched #Sikandar and it’s a fantastic experience! ⭐⭐⭐⭐🔥@BeingSalmanKhan delivers an amazing performance, and @iamRashmika shines! 🎭✨ Under the great direction of A.R. Murugadoss, this movie brings something fresh & exciting. A must-watch! 🎬🔥 #Blockbuster
— filmyview143 (@RahulSaroy80949) March 30, 2025