उत्तर प्रदेशभारत

UP Police में होगी 1 लाख पदों पर भर्तियां, 20% पद महिलाओं के लिए होंगे आरक्षित, CM योगी ने किया ऐलान – Hindi News | UP Police will have recruitments for 1 lakh posts CM Yogi announced sarkari naukri govt jobs

UP Police में होगी 1 लाख पदों पर भर्तियां, 20% पद महिलाओं के लिए होंगे आरक्षित, CM योगी ने किया ऐलान

पुलिस में 1 लाख पदों पर भर्तियां की जाएंगी. Image Credit source: PTI

उत्तर प्रदेश पुलिस में 1 लाख पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इनमें से 20 फीसदी पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित किए जाएंगे. इसकी घोषणा सीएम योगी आदित्यानाथ ने की है. सीएम ने कहा कि अगले दो सालों में यूपी पुलिस में 1 लाख योग्य युवाओं की भर्तियां की जाएंगी. वहीं उन्होंने कहा कि अगले दो साल में दो लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी, जिनमें से यूपी कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.

सीएम योगी ने कहा कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा का आयोजन कड़े सुरक्षा व्यवस्था में किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर कहीं से कोई भी परीक्षा में सेंध मारता पकड़ा गया, तो उसे आजीवन कारावास की सजा होगी. साथ ही 1 करोड़ रुपए का जुर्माना और संपत्ति जब्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी.

UP Police Constable Exam 2024: कल होगी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा 23 अगस्त से शुरू है और 31 अगस्त को समाप्त होगी. कल, 30 अगस्त को परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. हर शिफ्ट की परीक्षा में 5 लाख कैंडिडेट शामिल होंगे. यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कल होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है.

(अपडेट जारी है)



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button