Sikandar Box Office Collection Day 8 Salman Khan Rashmika Mandanna Film Eighth Day Second Sunday Collection net in India | Sikandar Box Office Collection Day 8: सलमान खान की ‘सिकंदर’ ने 8वें दिन किया कमाल, बन गई 100 करोड़ी फिल्म, जानें

Sikandar Box Office Collection Day 8: सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘सिकंदर’ साल 2025 की मच अवेटेड फिल्म थी एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर ने रिलीज़ से पहले अच्छी खासी चर्चा बटोरी थी लेकिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद ये दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतरी. शुरूआती तीन दिन के बाद ही फिल्म की कमाई में जबरदस्त गिरावट देखी गई. हालांकि वीकेंड पर ‘सिकंदर’ की कमाई में थोडी तेजी भी आई है चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे संडे कितना कलेक्शन किया है?
‘सिकंदर’ ने 8वें दिन कितनी की कमाई?
सलमान खान की लेटेस्ट रिलीज फिल्म सिकंदर उम्मीदों के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पाई है. इस एक्शन ड्रामा को दर्शकों से निगेटिव रिस्पॉन्स मिला है और सिनेमाघरों में इसे पूरी तरह से नकार दिया गया है. नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस ‘सिकंदर’ सिनेमाघरों में आने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए 8 दिन हो चुके हैं और ये अपना बजट वसूलने से अभी कोसों दूर है. इन सबके बीच फिल्म की कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक
- ‘सिकंदर’ ने 26 करोड़ से खाता खोला था.
- इसने पहले हफ्ते में 90.25 करोड़ की कमाई की थी.
- 6ठे दिन फिल्म का कलेक्शन 3.5 करोड़ रुपये रहा.
- वहीं सातवें दिन ‘सिकंदर’ की कमाई में 14.29 फीसदी की तेजी आई और इसने 4 करोड़ कमाए.
- अब फिल्म की रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सिकंदर’ ने रिलीज के 8वें दिन 4.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘सिकंदर’ की 8 दिनों की कुल कमाई अब 102.25 करोड़ रुपये हो गई है.
‘सिकंदर’ बजट वसूलने से रह गई कितनी दूर
‘सिकंदर’ ने 8वें दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि ये फिल्म अभी अपने बजट को वसूलने से काफी दूर है. बता दें कि फिल्म की लागत 200 करोड़ रुपये है. वहीं फिल्म जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर ठंडा परफॉर्म कर रही है उसे देखते हुए तो इसके लिए बजट वसूल कर पाना नामुमकिन लग रहा है. वहीं अब जल्द ही सिनेमाघरों में सनी देओल की जाट और अक्षय कुमार की केसरी 2 भी रिलीज होने वाली है. इन दोनों फिल्मों के आने के बाद ‘सिकंदर’ का बॉक्स ऑफिस पर टिकना मुश्किल है.
‘सिकंदर’ स्टार कास्ट
‘सिकंदर’ की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा, काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर, सत्यराज, किशोर और शरमन जोशी भी हैं. फिल्म को ए.आर. मुरुगादॉस ने निर्देशित किया है और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. ‘सिकंदर’ सिनेमाघरों में 30 मार्च को रिलीज हुई थी.