BharOS Made-In-India Operating System Tested Check Out BharOS Features

BharOS Testing: मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जब भी बात होती है तो गूगल के एंड्रॉयड या फिर एप्पल के IOS के नाम सामने आते हैं. इसी कड़ी में अब भारत का नाम भी जुड़ गया है. भारत ने अपना पहला स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम BharOS बना लिया है. इसकी टेस्टिंग अब केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अश्विनी वैष्णव ने भी कर ली है.
आईआईटी मद्रास में विकसित भारतीय ऑपरेटिंग सिस्टम BharOS का आज सफल परीक्षण किया गया. आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसकी वीडियो कॉल पर टेस्टिंग की है. इसके साथ ही अश्विनी वैष्णव ने BharOS की टीम को कुछ सुझाव भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस सफर में काफी मुश्किलें आएंगी और दुनिया भर में कई लोग इन मुश्किलों को लेकर आएंगे.
‘BharOS को सफल बनाना है’
इस मौके पर आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मुश्किलें पैदा करने वाले नहीं चाहेंगे कि ऐसा कोई सिस्टम सफल हो सके. उन्होंने इस मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर भरोसा जताते हुए कहा कि इस ऑपरेटिंग सिस्टम को बहुत ही सावधानी और कठिन परिश्रम से सफल बनाने की दिशा में काम करना है. यह ऑपरेटिंग सिस्टम विदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम पर निर्भरता को कम करने में मदद करेगा.
Tested Indian ‘Operating System’ – BharOS developed at @iitmadras with @dpradhanbjp Ji; A leap forward in PM @narendramodi Ji’s #AatmanirbharBharat journey. pic.twitter.com/eOt3un5okm
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) January 24, 2023
#MadeInIndia मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम, ‘BharOS’ का सफल परीक्षण!
भारत में सशक्त, स्वदेशी, #आत्मनिर्भर डिजिटल इंफ़्रास्ट्रक्चर के प्रधानमंत्री @narendramodi जी के विज़न को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल। @iitmadras @AshwiniVaishnaw @GoI_MeitY @_DigitalIndia pic.twitter.com/WGhfdnpBxR
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) January 24, 2023
धर्मेंद्र प्रधान ने किया ट्वीट
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसको लेकर एक ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मेड इन इंडिया मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम, BharOS का सफल परीक्षण. भारत में सशक्त, स्वदेशी, आत्मनिर्भर डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को पूरा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल.
ये भी पढ़ें: 100 करोड़ से ज्यादा लोगों के लिए IIT मद्रास ने बनाया देसी OS, एंड्रॉइड से अलग क्या मिलगा वो जानिए