Sikandar Box Office Collection Day 11 salman khan film massive drop on eleventh day ahead of sunny deol jaat release

Sikandar Box Office Collection Day 11: सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी. फिल्म से दर्शकों और मेकर्स, दोनों को काफी उम्मीदें थीं, हालांकि रिलीज के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉर्म करने में नाकाम रही. 11 दिन बाद भी ‘सिकंदर’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट तक नहीं निकाल पाई है. वहीं अब सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ रिलीज होने वाली है और इससे पहले ही ‘सिकंदर’ का कलेक्शन और कम हो गया है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘सिकंदर’ ने पहले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर 97.55 करोड़ रुपए कमाए थे. आठवें दिन फिल्म ने 4.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. नवें दिन ‘सिकंदर’ ने 1.75 करोड़ और दसवें दिन 1.5 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.
‘सिकंदर’ ने 11वें दिन समेटे सिर्फ इतने नोट
अब ‘सिकंदर’ के 11वें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं. ‘सिकंदर’ ने 11वें दिन अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया है. सलमान खान की फिल्म ने 11वें दिन अब तक (11 बजे रात तक) सिर्फ 1.35 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल कलेक्शन 107.10 करोड़ रुपए हो गया है.
‘जाट’ से घबराई ‘सिकंदर’?
बता दें कि 10 अप्रैल को सनी देओल की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘जाट’ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. फिल्म की रिलीज में एक दिन बाकी है और इससे पहले ही सलमान खान की फिल्म का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर तेजी से गिर गया है.
‘सिकंदर’ के बारे में
एआर मुर्गदास के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सिकंदर’ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई हैं. इसके अलावा सत्यराज, प्रतीक बब्बर, काजल और शरमन जोशी जैसे कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.
ये भी पढ़ें: Akaal Box Office Day 1 Prediction: सनी देओल की ”जाट” को कड़ी टक्कर देगी ‘अकाल’, पहले दिन कमाएगी इतने करोड़