विश्व

Terrorist Attacks In Pakistan Increased 665 Terror Attacks Reported In Khyber Pakhtunkhwa Since June 2022

Attacks In Pakistan: आर्थिक कंगाली के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान में आतंकी घटनाएं बढ़ गई हैं. सिर्फ पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 18 जून 2022 से 18 जून 2023 के बीच 665 आतंकी हमले हुए हैं. इस बात की जानकारी द डॉन ने राज्य की पुलिस के हवाले से दी है. 

द डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, 665 आतंकी हमलों में 15 आत्मघाती हमले शामिल हैं. प्रांत के आतंकवाद-रोधी विभाग की एक रिपोर्ट से पता चला है कि अकेले उत्तरी वजीरिस्तान (आदिवासी जिले) में 140 आतंकी घटनाएं हुई हैं. जिनमें आठ आत्मघाती बम विस्फोट हुए. वहीं, 37 IED ब्लास्ट, तीन हैंड ग्रेनेड विस्फोट, पांच रॉकेट हमले और 85 आग की घटनाएं शामिल हैं. 

खैबर पख्तूनख्वा में बढ़ीं घटनाएं 

पुलिस की लिस्ट, जिसकी एक कॉपी डॉन के पास उपलब्ध है, इसके हवाले से अखबार ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि डेरा इस्माइल खान जिले में 81 आतंकी हमले हुए और उनमें 70 गोलीबारी की घटनाएं, सात IED ब्लास्ट, दो ग्रेनेड विस्फोट, एक आत्मघाती और एक रॉकेट हमला शामिल है.

रिपोर्ट के अनुसार, पेशावर जिले में 18 जून 2022 से 18 जून 2023 के बीच 56 आतंकी घटनाएं हुईं, जिनमें 19 बार गोलीबारी हुई, 25 बार आतंकियों ने ग्रेनेड फेंके. साथ ही कुल आठ बार IED ब्लास्ट जैसी घटना को अंजाम दिया गया. इस अवधि के दौरान एक आत्मघाती और एक रॉकेट हमला हुआ. वहीं, बाजौर आदिवासी जिले में 55 आतंकी गतिविधियां हुईं.  

अफगानिस्तान को चेतावनी दे चुका है पाक 

रिपोर्ट के अनुसार, आतंकवादियों ने खैबर और लक्की मारवात जिलों में 48 हमले किए. साथ ही टैंक जिले में उग्रवाद की 39 घटनाएं दर्ज की गईं. बन्नू जिले में इस अवधि के दौरान 38 आतंकी घटनाएं हुई. वहीं, कोहाट जिले में आतंक से जुड़ी घटनाएं अन्य जिलों की अपेक्षा कम देखने को मिली.

यहां 18 जून 2022 से 18 जून 2023 के बीच 21 आतंकी हमले हुए. गौरतलब है कि पड़ोसी देश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, आतंकी घटनाएं बढ़ती जा रहीं हैं. पाकिस्तान सरकार ने इसके लिए अफगानिस्तान को टीटीपी को पनाह देने के खिलाफ चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें: Mexico Bar Fire: मेक्सिको में मामूली विवाद पर शख्स ने फूंका क्लब, 11 लोगों की आग में जलकर मौत

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button