Indian Spinner Yuzi Chahal And Wife Dhanashree Verma Met With Film Director SS Rajamouli Rajasthan Royals Share Photo

Yuzi Chahal and Dhanashree Verma meet SS Rajamouli: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzi Chahal) और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने मशहूर फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) से मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीर राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के ज़रिए शेयर की. इस तस्वीर को शेयर करते हुए राजस्थान रॉयल्स की ओर से एक बड़ी हा दिलचस्प कैप्शन लिखा गया. फोटो में आप देख सकते हैं कि डायरेक्टर एसएस राजामौली बीच में खड़े हैं और उनके एक तरफ चहल व दूसरी तरफ पत्नी धनश्री वर्मा खड़ी हैं.
राजस्थान रॉयल्स की ओर से इस तस्वीर को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया, “RR जब RRR से मिलते हैं.” चहल राजस्थान की ओर से आईपीएल खेलते हैं. ऐसे में वो RR के खिलाड़ी हुए और एसएस राजामौली ने मशहूर फिल्म RRR को डायरेक्ट किया था. इस तरह से इस कैप्शन को बनाया गया.
चहल ने आईपीएल 2022 में अपने नाम किया था पर्पल कैप
चलह ने आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए सर्वाधिक विकेट चटकाकर पर्पल कैप अपने नाम किया था. चहल ने 17 मैचों 19.51 की औसत से कुल 27 विकेट अपने नाम किए थे. इसमें उनकी इकॉनमी काफी शानदार 7.75 की रही थी.
When RR met RRR. 🔥 pic.twitter.com/y8fjeNwibX
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) February 11, 2023
अब तक ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर
32 वर्षीय चहल भारत के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल खेलते हुए दिखाई देते हैं. चहल ने जून, 2016 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. जब से लेकर अब तक वो भारत के लिए कुल 72 वनडे और 75 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. वनडे की 69 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 27.13 की औसत से 121 विकेट चटकाए हैं. इन दौरान उनकी इकॉनमी 5.26 की रही है.
वहीं टी20 इंटरनेशनल की 74 पारियों में उन्होंने 24.68 की औसत से कुल 91 विकेट अपने नाम किए हैं. इसमें उनकी इकॉनमी 8.13 की रही है. मौजूदा वक़्त में चहल टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं.
ये भी पढ़ें…