हरियाणा में झमाझम बारिश, क्या दिल्ली एनसीआर समेत इन राज्यों में बदलेगा मौसम? | Weather change Delhi NCR heavy Rainfall temperature Heatwave Thunderstorm stwd


दिल्ली-एनसीआर में छाए बादल
भीषण गर्मी और लू (Heatwave) के बीच दिल्ली-NCR में मौसम सुहाना हो गया है. आसमान में बादल छाए हुए हैं. बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ने बताया कि हरियाणा के कई जिलों में शनिवार दोपहर को गरज और चमक के साथ बारिश हुई है. इसके बाद दिल्ली-NCR के आसमान में हल्के बादल छा गए. ठंडी-ठंडी हवाएं भी चलीं. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में दोपहर बाद या शाम तक तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश हो सकती है.
#WATCH | Delhi witnesses cloudy skies and dust storm after scorching heat pic.twitter.com/ETyYllAU3e
ये भी पढ़ें
— ANI (@ANI) June 1, 2024
पिछले कई दिनों से उत्तर भारत के कई राज्य भीषण गर्मी की चपेट में हैं. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, बिहार और ओडिशा समेत कई राज्यों में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. दिन के समय लू चलने से लोगों को बाहर निकलने में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
अभी नहीं मिलने वाली गर्मी से राहत
इस साल मई के महीने में दिल्ली में औसतन अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार तक शहर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक गिरने और फिर धीरे-धीरे बढ़ने की उम्मीद है. अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है.
बिहार के इन जिलों में बारिश का अनुमान
बिहार के कई जिलों में चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है. वहीं कुछ जिलों में लोगों को गर्मी से राहत मिली हुई है. स्थानीय मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी पटना समेत, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, नवादा, जमुई, भागलपुर, अररिया और किशनगंज समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है.
भीषण गर्मी के चलते यूपी-बिहार में 22 की मौत
उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. गर्मी के चलते इस बार स्कूलों में पहले ही समर वैकेशन स्टार्ट कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में चुनावी ड्यूटी पर तैनात 6 होमगार्डों की गर्मी के चलते जान चली गई.
भीषण गर्मी के चलते उत्तर प्रदेश और बिहार में बीते 24 घंटों के अंदर कुल 22 लोगों की मौत हो चुकी है.