खेल

Shubman Gill and Indian cricket team Abhishek Nayar competitiveness T Dilip shine watch BCCI video

Shubman Gill And Abhishek Nayar Competitiveness: भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद है. सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा चुका है. अब दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया दो दिवसीय पिंक बॉल वॉर्म मैच के लिए मनुका ओवल में मौजूद है. यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर इलेवन के बीच वॉर्म मैच खेला जाना है. इसी बीच टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर और बल्लेबाज शुभमन गिल में एक दिलचस्प शर्त लग गई. फील्डिंग कोच टी दिलीप ने इस शर्त की महफिल लूट ली. 

बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में गिल और कोच अभिषेक नायर के बीच मुकाबला देखने को मिला. मुकाबला था गेंद से थ्रो करके स्टंप गिराना. फील्डिंग कोच टी दिलीप समझाते हैं कि किन नियमों को ध्यान में रखते हुए थ्रो करना है. 

पहले शुभमन गिल और फिर अभिषेक नायर थ्रो करते हैं. इसी तरह दोनों दोबारा कोशिश करते हैं. इस बार गिल स्टंप को हिट कर देते हैं, लेकिन स्टंप जमीन पर नहीं गिरता है. दोनों ही लोग स्टंप पर थ्रो तो कर देते हैं, लेकिन स्टंप गिरा नहीं पाते हैं. 

दोनों की नाकाम कोशिशों के बाद फील्डिंग कोच को बुलाया जाता है. टी दिलीप एक ही थ्रो में स्टंप को जमीन पर गिरा देते हैं. इस तरह गिल और अभिषेक नायर के बीच लगी शर्त की महफिल टी दिलीप लूट लेते हैं. यहां देखें वीडियो…

बारिश में धुला गया वॉर्म मैच का पहला दिन

प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ होने वाले पिंक बॉल वॉर्म अप मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया. पहले दिन मुकाबला बगैर टॉस के ही रद्द हो गया. अब दूसरे दिन वॉर्म मैच 50-50 ओवर का खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया 06 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेलेगी. दूसरा टेस्ट पिंक बॉल से खेला जाएगा, जो डे-नाइट टेस्ट होगा. 

 

ये भी पढ़ें…

विराट कोहली पर है सुरेश रैना का बहुत बड़ा एहसान, जानकर आप भी हो जाएंगे परेशान



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button