Shreyas Iyer Shouts At Suryakumar Yadav’s Winning Shot To Run From Ground Watch Fantastic Visual From Live Match

Suryakumar Yadav And Shreyas Iyer: सूर्यकुमार यादव इन दिनों इंजरी के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. पिछले साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सूर्या के टखने में चोट लगी थी. वहीं श्रेयस अय्यर रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए योगदान दे रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें सूर्यकुमार यादव और श्रेसय अय्यर एक लोकल मैच खेलते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में दिखाई दिया कि विनिंग शॉट के बाद दोनों ही खिलाड़ियों को मैदान छोड़कर भागना पड़ा.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सूर्यकुमार यादव स्ट्राइक पर और श्रेयस अय्यर नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद हैं. बॉलर जैसे ही बॉल फेंकता है सूर्या उस पर लेग साइड पर बल्ला धुमाकर अपने अंदाज़ में शॉट खेलते हैं. शॉट खेलने के बाद दोनों खिलाड़ी रन लेने के लिए भागते हैं. लेकिन गेंद बाउंड्री लाइन पार कर जाती है, जिससे सूर्या और अय्यर की टीम को जीत मिल जाती है. टीम को जीतता देख मैच देख रहे दर्शक मैदान की तरफ भाग पड़ते हैं.
भीड़ को मैदान पर आता देख श्रेयस अय्यर तेज़ी से मैदान से बाहर भागते हैं और इसी बीच वो स्ट्राइक पर मौजूद सूर्यकुमार को भी ‘भाग सूर्या भाग…’ का इशारा करते हैं. फिर भीड़ को अपनी तरफ आता देख दोनों ही खिलाड़ी तेज़ी से मैदान के बाहर भाग जाते हैं. और पूरी भीड़ मैदान पर आ जाती है. कुछ लोग पिच पर लगे स्टंप भी उखाड़ लेते हैं.
Shreyas Iyer: Bhag SURYA bhag! pic.twitter.com/W16ltTwp6r
— Sameer Allana (@HitmanCricket) January 23, 2024
अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट में मिला मौका
भारतीय टीम 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी. सीरीज़ के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए बीसीसीआई टीम इंडिया का एलान कर चुकी है. दो टेस्ट के लिए श्रेयस अय्यर को भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें…