Shilpa Shetty’s Daughter Samisha Third Birthday Was No Less Than A Mini Wedding Actress Shared The Inside Video

Shilpa Shetty Daughter Samisha Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की लाडली बेटी समीशा शेट्टी कुंद्रा तीन साल की हो गई हैं. एक्ट्रेस ने अपनी नन्ही परी का ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेट किया था जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे अपने नन्हे-मुन्नों को लेकर पहुंचे थे. वहीं शिल्पा ने अब अपनी बेटी के बर्थडे बैश की शानदार इनसाइड वीडियो शेयर की है.
पेप्पा पिग थीम्ड पर बेस्ड था शिल्पा की बेटी का बर्थडे
पेप्पा पिग थीम्ड ग्रैंड बर्थडे बैश की वीडियो में शिल्पा की प्रिंसेस समीशा अपने भाई वियान और दूसरे बच्चों के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान वे कई राइड्स और गेम एंजॉय करती नजर आई. वहीं नन्ही समीशा ने फोटोबूथ पर तस्वीरों के लिए पोज भी दिए साथ ही भी अपने पापा राज कुंद्रा और मौसी शमिता शेट्टी के साथ भी बर्थडे गर्ल ने कई तस्वीरें क्लिक कराई. बता दें कि समीशा के बर्थडे में फिल्म मेकर करण जौहर अपने दोनों बच्चों रूही और यश के साथ पहुंचे थे. वहीं तुषार कपूर अपने बेटे लक्ष्य के साथ आए थे. इस दौरान ईशा देओल, निकेतन धीर और रानी मुखर्जी भी स्पॉट किए गए.
मिनी वेडिंग की तरह शिल्पा ने बेटी का ग्रैंड बर्थडे किया
वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए शिल्पा नोट में लिखा, “जब आप अपनी बेटी के लिए पहली बार बर्थडे पार्टी करते हैं जो 3 साल की है (नो थैंक्स टू कोविड-19) तो यह एक मिनी वेडिंग बन जाती है. और जब ऐसा होता है तो आपको मदद की ज़रूरत होती है! बहुत बहुत धन्यवाद, दीपाली पोरवाल और रोसड़ा सब कुछ एक टी तक प्लान करने और मेरी लाइफ को आसान बनाने के लिए!”
सेरोगेसी के जरिए बेटी की मां बनी थीं शिल्पा
बता दें कि शिल्पा शेट्टी 45 साल की उम्र में सेरोगेसी के जरिए दूसरी बार बेटी की मां बनी थी. उनका एक बेटा वियान भी है जो 2009 बॉर्न है. वहीं शिल्पा ने सरोगेसी के जरिए मां बनने के फैसले पर एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनका कई बार मिसकैरिज हो गया था और वह नहीं चाहती थीं कि उनका बेटा वियान अकेले रह जाए.
ये भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show: शो के बाद कपिल शर्मा की हो जाती है ऐसी हालत, पत्नी गिन्नी भी हो जाती हैं परेशान