Shikhar Dhawan birthday special Story his ex wife Ayesha Mukherjee was 10 years old and already married and had two daughters


भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन आज अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. धवन क्रिकेट के फील्ड पर जितने मस्त-मौला रहे, मैदान के बाहर उनकी जिंदगी उतनी ही मुश्किल रही.

धवन की लव लाइफ बहुत दुख भरी रही. उन्होंने अपनी उम्र से 10 साल बड़ी महिला से शादी की, जिसकी पहले शादी हो चुकी थी और दो बच्चे भी थे.

धवन की लव स्टोरी की शुरुआत फेसबुक के जरिए हुई थी. उनकी पत्नी का नाम आयशा मुखर्जी है. धवन और आयशा की शादी 2012 में हुई थी.

धवन और आयशा की शादी 9 साल तक ही चल सकी. 2021 में दोनों के अलग होने की जानकारी सामने आई. फिर अक्टूबर, 2023 में दोनों का तलाक हो गया.

कहा जाता है कि धवन और आयशा की लव स्टोरी को सफल बनाने में हरभजन सिंह का बहुत बड़ा हाथ था. 2012 में शादी करने से पहले धवन और आयशा ने 2009 में सगाई की थी.

बता दें कि इससे पहले ऑयशा ने ऑस्ट्रेलिया के बिजनेसमैन से शादी की थी, जिसके बाद वह दो बेटियों की मां बनी थीं. फिर शिखर धवन से शादी करने के बाद आयशा एक बेटे की मां बनी थीं, जिसका नाम जोरावर रखा गया था.
Published at : 05 Dec 2024 10:33 AM (IST)