Shehnaaz Gill Reveals She Cried When She Wasnt Invited For Her Films Premiere

एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill ) इन दिनों अपनी डेब्यू हिंदी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को लेकर सुर्खियों में हैं, लेकिन एक्ट्रेस के लिए ये राह इतनी आसान नहीं थी. खुद शहनाज गिल कई बार अपने स्ट्रगल के बारे में बता चुकी हैं. एक बार शहनाज गिल ने बताया था कि पंजाब (Punjab) फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा था और एक बार तो उन्हें पूरी तरह बॉयकॉट कर दिया गया था.
शहनाज ने बात की जब पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें पूरी तरह से बॉयकॉट कर दिया. उन्होंने खुलासा किया कि एक बार उनकी पंजाबी फिल्म के निर्माताओं ने उन्हें प्रीमियर पर इनवाइट नहीं किया था जिससे वो काफी हर्ट हुईं थी.
खुद की फिल्म में नहीं मिला था इन्वाइट
सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक बातचीत में, शहनाज़ ने कहा, “मैं फिल्म में सेकेंड लीड में थी और उन्होंने मुझे प्रीमियर के लिए इनवाइट नहीं किया. उन्होंने सभी को बुलाया, यहां तक कि प्रोडक्शन हाउस को भी. यह एक पंजाबी फिल्म थी. मैंने फिल्म देखी और जब मैं जा रही थी तो मैंने प्रीमियर के वीडियो और तस्वीरें देखीं. मैं उस दिन बहुत रोई. उन्होंने मुझे फोन किया और फिर उन्होंने कैंसल कर दिया. मुझे नहीं पता था, उस वक्त मैं बहुत परेशान थी. पंजाबी इंडस्ट्री ने मुझे पूरी तरह से अलग कर दिया था.”
शुरुआत में म्यूजिक वीडियो से शुरुआत करने वाली शहनाज ने एक्टिंग की शुरुआत पंजाबी फिल्म ‘सत श्री अकाल इंग्लैंड’ से की थी. ‘काला शाह काला’, ‘डाका’ और ‘होंसला रख’ अन्य पंजाबी फिल्में हैं जिनमें उन्होंने अभिनय किया है. ‘किसी का भाई किसी की जान’ फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित है और 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में आने के लिए पूरी तरह तैयार है.
फिल्म में सलमान, पूजा हेगड़े, शहनाज हैं, इसके अलावा पलक तिवारी, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम और वेंकटेश दग्गुबाती सहित अन्य कलाकार हैं. मीडिया से बातचीत में शहनाज ने सलमान की तारीफ करते हुए कहा, ‘वह दूसरों को अच्छी सलाह देते हैं और उन्हें प्रेरित करते हैं. उन्होंने मुझे सही किया और मुझे अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा. मैं वही कर रही हूं और हिंदी सीख रही हूं.”
यह भी पढ़ें- Shehnaaz Gill संग डेटिंग रूमर्स पर Raghav Juyal ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मेरे पास इन सबके लिए टाइम नहीं…’