Shefali Jariwala on battling epilepsy seizures actress Missing After Kaanta Laga


दरअसल साल 2020 में शेफाली ने खुद को लेकर ऐसा चौंका देने वाला खुलासा किया था. जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया था. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी हेल्थ के बारे में बात करते हुए बताया था कि जब वो सिर्फ 15 साल की थी तभी से उन्हें मिर्गी के दौरे पड़ने लगे थे.

शेफाली ने बताया था कि जब एक्ट्रेस पढ़ाई कर रही थी तो उनपर अच्छे नंबर लाने का काफी प्रेशर था. ऐसे में वो स्ट्रेस और एंग्जाइटी का शिकार हो गई और उन्हें मिर्गी के दौरे आने लगे. ये दौरे उन्हें कभी भी किसी वक्त आ जाते थे.

एक्ट्रेस ने बताया कि, कई बार तो उन्हें स्कूल में और बीच सड़क पर भी ये दौरे आ चुके हैं. जिसकी वजह से उनमें हीन भावना आ गई थी.

इसी दौरान शेफाली ने ये भी बताया कि, जब उनका गाना ‘कांटा लगा’ सुपरहिट हुआ था तो उन्हें बहुत काम मिला, लेकिन वो उसे कर नहीं पाई. लोगों ने उनसे सवाल भी किए कि आप किसी और प्रोजक्ट में क्यों नहीं नजर आती..तो इसकी वजह ये मिर्गी के दौरे ही थे.

दरअसल शेफाली काम का ज्यादा प्रेशर नहीं सह पाती. अगर वो स्ट्रेस लेती हैं तो उनको दौरे आने लगते हैं. इसलिए ही उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली थी.

बता दें कि शेफाली को आखिरी बार टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में देखा गया था. जहां उनका गेम लोगों ने खूब पसंद किया था.

शेफाली भले ही एक्टिंग से दूर हो, लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी धाक जमाए रहती हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपने पति पराग के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
Published at : 26 Mar 2024 05:43 PM (IST)
Tags :